मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त ने डीआरएम संग किया दौरा
लखनऊ। मंगलवार को मंडल के आलमनगर से ट्रांसपोर्टनगर के मध्य नवनिर्मित दोहरीकृत रेलमार्ग (लगभग 09.09 किमी) के कार्य का निरीक्षण मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त उत्तर परिक्षेत्र एसके पाठक ने किया। सीआरएस ने दोहरीकरण के कार्य को संरक्षा के उचित व निर्धारित मानकों के आधार पर परखा। दोहरीकरण के इस नवीन कार्य की स्वीकृति के बाद दोनों दिशाओं से रेल संचालन प्रारंभ किया जा सकेगा। साथ ही चरणबद्ध तरीके से प्रमुखता से मालगाड़ियों को इस रेलखंड पर संचालित किया जाएगा। सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि इस निरीक्षण के दौरान मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त ने आलमनगर स्टेशन का गहनता से निरीक्षण करते हुए स्टेशन पर प्रगतिशील विकास कार्यों का जायजा लिया। साथ ही आलमनगर से ट्रांसपोर्टनगर के मध्य लगभग
09.09 किमी दोहरीकरण के इस कार्य को मोटर ट्राली द्वारा गहनता से परखा। इस रेलखंड पर दोनों दिशाओं में 120 किमी की अधिकतम गति से स्पीड ट्रायल का परीक्षण भी किया। ज्ञात हो कि उतरेठिया से आलमनगर होते हुए ट्रांसपोर्टनगर तक के रेलपथ की कुल दूरी 18.47 किलोमीटर है जिसमे से पूर्व में इस रेल पथ पर 09.38 किलोमीटर मार्ग के दोहरीकरण के पश्चात रेल संचालन
की स्वीकृति मिल चुकी है एवं आलमनगर से ट्रांसपोर्टनगर के मध्य 09.09 किलोमीटर के इस दोहरीकरण की स्वीकृति के उपरांत इस सम्पूर्ण रेलमार्ग पर संचालन प्रारम्भ किया जा सकेगा। निरीक्षण कार्यक्रम में मण्डल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा, मण्डल के अन्य अधिकारी और निर्माण विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।