लखनऊ

चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयर पोर्ट पर मनाया गया राष्ट्रीय पर्यटन दिवस 

सरोजनीनगर । सरोजनीनगर के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयर पोर्ट पर मंगलवार को  यात्री  सहभागिता के  राष्ट्रीय पर्यटन दिवस  के अवसर  पर धूम धाम से मनाया गया ।कार्यक्रम में इस अवसर पर एयर पोर्ट  के चीफ एयर पोर्ट अधिकारी एस सी होता ने बताया की भारत सरकार देश की अर्थ व्यवस्था के लिए पर्यटन के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए पच्चीस जनवरी को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के रूप में स्थापित किया । उन्होंने पर्यटन के महत्व व इसके सामाजिक ,राजनीतिक , वित्तीय व सांस्कृतिक मूल्य के संबंध में वैश्विक समुदाय के बीच  जागरूकता पैदा करने के लिए यह पर्यटन दिवस मनाया जाता है ।उन्होंने कहा की लखनऊ एयर पोर्ट का निरंतर प्रयास होता है कि विविध आयामों के माध्यम से पर्यटन स्थलों की भी विस्तृत जानकारी व चर्चा की गई ।उन्होंने यात्रियों का ध्यान आ कर्शित  किया ।इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय एयर पोर्ट , विमानन सेवा से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे ।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button