अंतराष्ट्रीय

पुरुष में निकला महिला का प्राइवेट पार्ट!

कोसोवो : 67 साल के ये शख्‍स यूरोप के कोसोवो के रहने वाले हैं. दरअसल, उनके पैर पर आंशिक तौर पर वजाइना बन गई थी. दरअसल, पहले उन्‍हें इस पैर पर बनीं गांठ के बारे में बताया गया था कि ये हर्निया है. इस दिक्‍कत के बारे में उन्‍हें सबसे पहले करीब एक दशक पहले पता चला था. लेकिन, हाल में जब वह ऑपरेशन करवाने के लिए पहुंचे तो सर्जन ये देखकर चौंक गए कि उनके अंदर, यूटेरस, कर्विक्‍स (गर्भाशय ग्रीवा), फैलोपियन ट्यूब और अंडाशय मौजूद है

कुल मिलाकर 67 साल के इस पुरुष के अंदर डॉक्‍टरों को महिला जननांगों का पता चला. इसके अलावा, एक गायब टेस्टिकल की भी जानकारी मिली. इस शख्‍स की रहस्‍यमयी गांठ उसके खांसने या खड़े होने पर ही दिखाई देती थी, लेकिन जब वह लेटा होता था तब बिल्कुल भी ये गांठ नहीं दिखती थी.

इस शख्‍स को जो दिक्‍कत सामने आई है, उसे PMDS (पर्सिस्टेंट मुलेरियन डक्ट सिंड्रोम) कहते हैं. यह एक बहुत ही असमान्‍य स्थिति है. जिसमें किसी पुरुष के अंदर महिलाओं के यौन अंग विकसित हो जाते हैं. यह स्थिति केवल अब तक मेडिकल इतिहास में 200 लोगों के साथ सामने आई है.

इस बारे में यूनिवर्सिटी ऑफ प्रिस्‍थिना की ओर से यूरोलॉजी केस रिपोर्ट जर्नल में प्रकाशित की गई है. वहीं यूएस नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसल (NIH) ने बताया कि इस सिंड्रोम की पहचान की बात की जाए तो इसमें अवरोही वृषण या नरम वंक्षण हर्नियासइस सिंड्रोम की प्रमुख पहचान हैं. ये तब होता है जब मुलेरियन डक्ट टूटता नहीं है, जो आमतौर पर पुरुष के शारीरिक विकास में होता है. वैसे इस दिक्‍कत के बारे में तभी जानकारी हो पाती है, जब किसी की सर्जरी होने वाली होती है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button