अंतराष्ट्रीय

महिला ने परिवार के दुश्‍मनों को उड़ाने के लिए खरीदी राइफल

यूक्रेन : यूक्रेन की एक मां ने अपने परिवार की रक्षा के लिए रूसी आक्रमण के डर से अपनी खुद की ऑटामैट‍िक राइफल, हेलमेट और कैमो गियर खरीदे हैं. उन्होंने राइफल पर करीब एक लाख रुपये खर्च किए.

तीन बच्‍चों की 52 साल की मां मारियाना झागलो ने रूसी आक्रमण के डर से खुद की रकम से ऑटोमैटिक राइफल, हेलमेट और कैमो गियर खरीदे हैं. मारियाना ने कहा कि यदि मुझे फायरिंग की जरूरत पड़ी तो मैं फायरिंग कर दूंगी.

मारियाना ने सबसे अच्‍छी राइफल पाने के लिए सैनिकों से बातचीत की और फिर एक ऑटोमैटिक राइफल पर 1300 डॉलर खर्च किए. तीन बच्‍चों की मां ने एक ज़ब्रोयार जेड -15 कार्बाइन खरीदी जो एक शिकारी राइफल थी लेकिन मारियाना ने इसे हिरणों को मारने के लिए नहीं खरीदी थी बल्‍क‍ि अपने परिवार के दुश्‍मनों को उड़ाने के लिए खरीदी है. उसने 1,000 डॉलर में एक हेलमेट, स्नो छलावरण, फ्लैक जैकेट, गोला-बारूद पाउच, जूते और ब्रिटिश सेना की अतिरिक्त वर्दी भी खरीदी.

“एक मां के रूप में मैं नहीं चाहती कि मेरे बच्चे यूक्रेन की समस्याओं को विरासत में लें या इन खतरों को उन तक पहुंचाया जाए. बेहतर होगा कि मैं अभी इससे निपट लूं. अगर आगे तक बात जाती है तो हम कीव के लिए लड़ेंगे. हम अपने शहर की रक्षा के लिए लड़ेंगे.” मारियाना, कीव में रहती हैं. ये एक ऐसा शहर है जिसे रूस में ‘रूसी शहरों की मां’ के रूप में जाना जाता है.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button