भूखी शेरनी गलती से चबा गई शेर का प्राइवेट पार्ट?

जंगल का राजा शेर होता है, लेकिन शेरनियों को कम नहीं आंकना चाहिए. वह भी उनकी बराबर की हिस्सेदार हैं. शेर जैसा शिकार करना पसंद करते हैं, वैसा शिकार शेरनियां भी करती हैं. उन्हें भी शिकार का हिस्सा चाहिए होता है और अगर नहीं हिस्सा नहीं मिलता तो वह छीनना भी अच्छे से जानती हैं. कुछ ऐसा ही सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले कुछ तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है.
शिकार के बाद कुछ भूखी शेरनी बड़े ही चाव से मांस खा रही थीं, लेकिन तभी शिकार में हिस्सा लेने के लिए वहां एक शेर आ पहुंचा. खाने का हिस्सा लेने पहुंचे शेर के ऊपर भूखी शेरनियों ने हमला कर दिया.
शेरनियों का हमला इतना घातक था कि शेर चारों तरफ से घिर गया और बुरी तरह से फंस गया. शेरनियां जब शेर पर हमला करने लगी तो गलती से शेर का प्राइवेट पार्ट (अंडकोष) ही चबा गई. जब शेरनियों से छुटकारा मिला तो शेर की हालत बेहद नाजुक हो गई.
शेरनियों ने जब भैंस को मारा तो उनका टारगेट था कि वह अपने 11 बच्चों को भोजन करा सके, लेकिन जब वहां शेर आ पहुंचा तो विरोध में हमला कर दिया.
केन्या के मासाई मारा में लड़ाई के दौरान मंडेवो नाम के शेर की हालत नाजुक थी, जिससे उसके एक अंडकोष को हटाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा.
फोटोग्राफर ग्रेन सॉवरबी ने शेर-शेरनियों की लड़ाई को कैमरे में कैद कर लिया. अगर उनकी टीम ने यह नहीं देखा होता कि क्या हुआ है तो हो सकता है कि मंडेवो को चोट के बाद तत्काल उपचार नहीं मिला होता.