main slideउत्तर प्रदेश

प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद लखनऊ मेट्रो ने लिया फैसला, रद्द रहेंगी सेवाएं

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के नाम अपने संबोधन में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक कर दी है। जिसके कारण लखनऊ मेट्रो रेल सेवाएं 3 मई, 2020 तक यात्रियों के लिए पूर्ण रूप से निलंबित रहेगी। इससे पहले आशा थी कि लॉकडाउन 14 अप्रैल को समाप्त हो जाएगा। लेकिन कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के कारण लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया।

आईपीएन से बात करते हुए यूपीएमआरसीएल के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने कहा कि हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज अपने सार्वजनिक संबोधन में दिए गए दिशा-निर्देशों और 3 मई 2020 तक बढ़ाए गए देशव्यापी लॉकडाउन का पालन करने के लिए आवश्यक निवारक उपाय किए हैं। अतः कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करने और इस महामारी से खुद को बचाने के लिए इस तरह के कड़े प्रतिबंध बेहद महत्वपूर्ण हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button