अंतराष्ट्रीय

अब पाकिस्तान में किया गया इस पार्टी का गठन!

इस्लामाबादः लगता है कि पाकिस्तान भी भारत की राह पर है. शायद वह भारत के हर राजनीतिक घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रखता है और फॉलो करता है. ताजा मामले में पाकिस्तान में भी आम आदमी पार्टी के तर्ज पर राजनीतिक पार्टी की बुनियाद रखी गई है. इसका नाम पाकिस्तान आम आदमी मूवमेंट (पान) रखा गया है.

पान का गठन करने वाले सेवानिवृत्त मेजर जनरल साद खट्टक हैं. वह श्रीलंका में पाकिस्तान के हाई कमिश्नर भी रह चुके हैं. खट्टक का कहना है कि पाकिस्तान की राजनीति में काफी परिवारवाद है. इसको समस्या को खत्म करने और आम आदमी को सत्ता में लाने के लिये ही इस पार्टी का गठन किया गया है.

उनका कहना है कि फौज में भी भर्ती के लिये मेरिट देखी जाती है. यह नहीं देखा जाता कि किसके परिवार से कौन जनरल है. ऐसे में हमारी कोशिश रहेगी कि मेरिट के आधार पर लोगों को आगे आने का मौका दिया जाए, न कि उसके परिवार और दौलत को देखकर जनप्रतिनिधि बनाया जाए. ऐसे में इस आवाज को हर आवाम तक पहुंचाना होगा.

उन्होंने कहा कि पानका मकसद राजनीति में अमीरी और परिवारवाद के वर्चस्व को खत्म करना है और देश की व्यवस्था में परिवर्तन लाना है. उन्होंने देश के जुडिशियल सिस्टम को न्याय देने में विफल करार दिया. कहा कि परिवर्तन के लिये निचले स्तर से सुधार करना होगा.
वहीं, पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष इम्तियाज अहमद ने कहा कि पान सही मायनों में लोकतांत्रि्क पार्टी बनेगी. यहां सभी को चुनाव लड़ने का अधिकार मिलेगा. बता दें कि पाकिस्तान में इमरान खान सरकार के खिलाफ परिवर्नत की बात होने लगी है. ऐसे समय में इस पार्टी का गठन किया गया है. पार्टी के संस्थापक साद खट्टक 35 साल का सैन्य करियर रहा है.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button