बिना नंबर वाहनों पर पुलिस की रहेगी नजर !!
अमेठी – चुनाव के मद्देनजर प्रशासन अब बिना नंबर के वाहनों पर पुलिस की निगहबानी होगी। प्रशासन व पुलिस के अधिकारी हर पहलुओं की न केवल समीक्षा कर रहे हैं, बल्कि उसके अनुरूप तैयारी भी तेज कर दिए हैं। आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए टीमों के गठन का कार्य पूरा हो गया है। अब बिना नंबर प्लेट के वाहन चलाने वाले लोग सावधान हो जाएं। बिना नंबर प्लेट लगी वाहन सड़क पर फर्राटा भरते दिखे,
तो पुलिस जुर्माना करने के साथ ही उन्हें सीज करने की कार्रवाई कर सकती है। जिले में 27 फरवरी को मतदान होगा। चुनाव की प्रक्रिया एक फरवरी से ही शुरू हो जाएगी। अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पांडेय ने थानेदारों को रात्रि गश्त बढ़ाकर वाहनों की जांच किए जाने का निर्देश दिया गया है। तो वहीं बिना नंबर प्लेट के जिले मे टहलने वाले वाहनों पर नजर रखते हुए पूरा ब्यौरा तैयार करने को कहा गया है।
एएसपी के अनुसार बिना नंबर प्लेट से अवैध शराब व प्रचार सामाग्री आदि की ढुलाई में प्रयोग करते कई बार पकड़े गए है। इसी को देखते हुए बिना नंबर प्लेट लगी वाहनों के प्रति सतर्कता बढ़ाने को कहा गया है। यातायात प्रभारी अजय सिंह तोमर ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिले में 663 वाहनों की जांच की गई है। जिनमें से 29 वाहन बिना नंबर प्लेट के मिले है। 25 का चालान व चार को सीज करने की कार्रवाई की गई। इसके साथ ही काली फिल्म लगी 31, हूटर लगे सात, राजनैतिक दलों के झंडे लगे 42 व स्टीकर लगे 47 वाहनों पर चालान की कार्रवाई की गई है।