main slideअंतराष्ट्रीयटेक-गैजेट

Facebook ने चीनी राष्ट्रपति के नाम के गलत अनुवाद को लेकर मांगी माफी

दुनिया की दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक (Facebook) ने चीनी राष्ट्रपति के नाम के गलत अनुवाद को लेकर शनिवार को माफी मांगी थी। दरअसल, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग म्यांमार की यात्रा पर थे और इस दौरान ही फेसबुक पर उनके नाम का बर्माी भाषा से अंग्रेजी में गलत अनुवाद हो गया था।

फेसबुक पर शी जिनपिंग के नाम का गलत हुआ अनुवाद
म्यांमार के फेसबुक पेज पर शी जिपिंग के नाम का गलत अनुवाद होने की वजह से विवाद की स्थिति पैदा हो गई थी। गलत अनुवाद के चलते फेसबुक पर चीनी राष्ट्रपति का नाम ‘मिस्टर शिटहोल’ लिखा नजर आ रहा था। इस पोस्ट में आगे लिखा था कि ‘चीन के राष्ट्रपति मिस्टर शिटहोल ने प्रतिनिधि सभा के एक अतिथि डॉक्यूमेंट्स पर साइन किए हैं’। 

फेसबुक ने कहा तकनीकी खराबी से हुआ गलत अनुवाद
फेसबुक ने माफी मांगते हुए कहा है कि चीन के राष्ट्रपति के नाम का गलत अनुवाद तकनीकी खराबी की वजह से हुआ है। हालांकि, फेसबुक ने इस खामी को ठीक कर दिया है और अब शी जिनपिंग का नाम सही नजर आ रहा है। 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button