उत्तर प्रदेश

पति-पत्नी में से किसी एक ही लगागी चुनाव ड्यूटी

लखनऊ: विधानसभा चुनाव के समय उन लोगों के लिए ये खबर राहत भरी है जिस परिवार में पति-पत्नी दोनों लोग सरकारी नौकरी कर रहे हैं. ऐसे लोगों के लिए राहत भरा आदेश जारी किया है.अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी चंद्रशेखरने समस्त जिला अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि पति पत्नी दोनों के नौकरी में होते एक को चुनाव ड्यूटी से राहत मिलेगी.
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में सरकारी नौकरी करने वालों की ड्यूटी लगाई जाती है. ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी उन कपल्स को होती है जो दोनों ही सरकारी नौकरी कर रहे होते हैं. दोनों की चुनाव में ड्यूटी आने पर उन्हें काफी परेशानी होती है. बहुत परेशानी झेलने के बाद उन्हें एक की ड्यूटी कटवाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है. चुनावी ड्यूटी के चलते ये लोग परिवार की जिम्मेदारी भी ठीक से नहीं निभा पाते हैं. इस परेशानी को देखते हुए अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राहत भरा आदेश जारी किया. अब सरकारी नौकरी वाले दंपति में एक की ही लोग की चुनाव में ड्यूटी लगाई जाएगी.
आदेश में कहा गया है कि पति या पत्नी में से किसी एक व्यक्ति को चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखने का प्रार्थना पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी या सहायक निर्वाचन अधिकारी को देना होगा. सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को पति-पत्नी में से किसी एक ही चुनाव ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए गए हैं.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button