आचार संहिता के उल्लंघन में 14 पर केस दर्ज
झांसी । मध्यप्रदेश के झांसी जिलें के ग्राम बम्होरी सुहागी में बिना अनुमति के आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए एक सभा को संबोधित करने पर पुलिस ने 14 लोगों पर किया मामला दर्ज किया है जानकारी के अनुसार मऊरानीपुर कोतवाली के अंतर्गत आने वाली रानीपुर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अजीत शर्मा ने मऊरानीपुर कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 14 जनवरी 2022 को रतनलाल अहिरवार पुत्र हरिराम, राजू राजगढ़, मैसूर अली, बाहिद खान सहित अन्य 5-10 अज्ञात लोगों ने ग्राम बम्हौरी सुहागी में बिना अनुमति के चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए भीड़ एकत्रित कर बिना मास्क के एक सभा को संबोधित किया।
इस गांव का नाम बताने में भी आ जाती है शर्म
जिसमें वीडियो वायरल कर लोगों को संकट पूर्व महामारी कोविड ओमिक्रोम वायरल फैलाने का उल्लंघन किया गया। कोतवाली पुलिस ने उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 188, 269, 171, 15-3, 15-4 एवं उत्तर प्रदेश महामारी कोविड 19 द्वितीय संशोधन 2020 के तहत मामला दर्ज कर लिया।