भारत में संक्रमण दर 15 फीसद से भी ज्यादा, महाराष्ट्र-दिल्ली में डरा रही रफ्तार

नई दिल्ली। भारत में संक्रमण दर 15 फीसद से भी ज्यादा, महाराष्ट्र-दिल्ली में डरा रही रफ्तार। नए साल के पहले दिन दैनिक संक्रमण दर जहां दो प्रतिशत थी वहीं अब यह 15 प्रतिशत के करीब पहुंच गई है यानी दो हफ्ते में इसमें 13 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है।
महाराष्ट्र-दिल्ली में दैनिक संक्रमण दर 30 प्रतिशत के करीब पहुंच गई है। साप्ताहिक संक्रमण दर भी दो अंकों में पहुंच गई है। प्रतिदिन सामने आ रहे नए मामलों की संख्या तो पिछले कुछ दिनों से तेज रफ्तार से बढ़ ही रही है जिसके परिणामस्वरूप सक्रिय मामले भी अपने 220 दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं। महाराष्ट्र में संक्रमण की रफ्तार डरा रही है।
महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामले 43,211
महाराष्ट्र में कोरोना के 43,211 नए मामले सामने आए जबकि 19 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। महाराष्ट्र में शुक्रवार को ओमिक्रोन के 238 मामले आए हैं। राज्य में ओमिक्रोन के कुल मामलों की संख्या 1,605 है। महाराष्ट्र और दिल्ली में शुक्रवार को नए मामलों में कुछ कमी देखी गई। इससे आने वाले दिनों में तीसरी लहर में कुछ राहत के संकेत मिले हैं। इन दोनों ही जगहों में पिछले कुछ दिनों से लगातार मामले बढ़ रहे थे।
महाराष्ट्र-दिल्ली में 24383 केस पाए गए हैं। एक दिन पहले 28,867 मामले मिले थे। तमिलनाडु में कोरोना के 23,459 नए मामले सामने आए जबकि 26 मरीजों की मौत हो गई। राज्घ्य में 1,18,017 सक्रिय मामले हैं। वहीं कर्नाटक में कोरोना के 28,723 नए मामले सामने आए जबकि 14 लोगों की मौत हो गई।
अलर्ट जारी, कोहरे के साथ पड़ेगी कड़ाके की ठंड
सूबे में 1,41,337 एक्टिव केस हैं। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने कहा है कि तीसरी लहर के दौरान राज्य में तीन दिन में ही मामले दोगुना हो रहे हैं। उन्होंने राज्य में बढ़ते मामलों के लिए कांग्रेस की पदयात्रा को जिम्मेदार बताया है। पश्चिम बंगाल में कोरोना के 22,645 नए मामले सामने आए जबकि 28 लोगों की मौत हो गई।
बंगाल में 1,45,483 एक्टिव केस हैं। वहीं असम में कोरोनाके 2,348 नए मामले आए हैं जबकि पांच लोगों की मौत हुई है। झारखंड में कोरोना के 3,749 नए मामले आए जबकि तीन लोगों की संक्रमण से मौत हुई है। उत्तराखंड में कोरोना के 3,200 नए मामले सामने आए जबकि महामारी से तीन लोगों की मौत हुई है।
हरियाणा में कोरोना के 8,841 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 41,420 है। केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16,338 मामले आए जबकि 20 लोगों की मौत हो गई।