main slide

जिंदगी की जंग हारे तरुण कौशल !

अंबाला । अंबाला के नेशनल अवार्डी तरुण कौशल आखिरकार अपने जीवन की जंग हार गए। सिरसगढ़ गांव के पास धर्मकांटे से बैक हो रहे ट्रक ने तरुण के सिर को कुचल दिया था। तरुण कौशल  हालांकि उन्होंने हेलमेट पहना हुआ था। लेकिन ट्रक का पहिया उनके सिर के ऊपर से निकल जाने के कारण हेलमेट उनके सिर में घुस गया था जिसे डाक्टरों ने काटकर निकाला था।

धार्मिक स्थलों में आम जनता के प्रवेश प्रतिबंध?.. जाने पूरी खबर

मंगलवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे तरुण ने मुलाना मेडिकल कालेज में आखिरी सांस ली। वो पिछले करीब 24 घन्टे से कृत्रिम श्वसन प्रणाली पर थे। अधिक रक्तस्राव और सिर में गम्भीर चोट लगने के कारण उनका निधन हो गया। तरुण कौशल का दिल आखिर तक धड़क रहा था, लेकिन दिमाग ने काम करना बंद कर दिया था। तरुण कौशल अपने पीछे अपने बूढ़े मां- बाप, पत्नी और दो छोटे बेटों को छोड़ गए।

कालेज समय से ही था समाज सेवा का जूनून – तरुण कौशल को समाजसेवा का जूनून कॉलेज समय से ही था। छावनी के एसडी कालेज में पढ़ते हुए तरुण को इन्हीं सामाजिक सेवाओं के चलते एनएसएस मेरिट अवार्ड मिला। इसके बाद भारत सरकार ने सामाजिक कार्यों के लिए ही उन्हें 12 जनवरी 2009 को राष्ट्रीय युवा अवार्ड से नवाजा था। कोलजे समय से शुरू किए गए सामाजिक कार्यों का सफर उनके निधन के साथ ही थमा। तरुण को राज्य गौरव और राज्य युवा अवार्ड भी मिल चुका था। तरुण बराड़ा के राजकीय संस्कृति मॉडल स्कूल में हिंदी के लेक्चरर थे।

बेटियों के नाम लोहड़ी पर्व:- तरुण कौशल ने 2016 में जिले में पहली बार बेटियों के नाम लोहड़ी पर्व की शुरुआत की थी। लोहड़ी पर्व पर न केवल अच्छा काम करने वाली राज्यभर की बेटियों को सम्मानित करते थे बल्कि जिन घरों में बेटियां एक साल की अवधि में पैदा हुई उनके परिजनों को सम्मानित भी करते थे। इस बार भी कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए दो या इससे अधिक बेटियों के माता पिता को सम्मानित करने की योजना उन्होंने बनाई थी लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था।

हरियोली में मातम, उनके नाम से मशहूर है गांव – तरुण कौशल बराड़ा के गांव हरियोली के रहने वाले थे। पूरा गांव उनके नाम से मशहूर है। गांव के प्रवेश द्वार पर लगे गौरव पट्ट पर आज भी उनकी उपलब्धियां वर्णित हैं। जैसे ही तरुण के निधन की खबर गांव हरियोली में पहुंची पूरे गांव में मातम पसर गया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button