Indian Railway : कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच रेलवे ने बिहार से गुजरने वाली कई ट्रेनों को अगले छह दिनों के लिए रद कर दिया है। कई ट्रेनों का आंशिक समापन किया गया है तो लंबी दूरी की कुछ ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है। हालांकि, रेलवे के इस फैसले की वजह बढ़ता कोरोना संक्रमण नहीं, बल्कि तकनीकी कार्य है। दरअसल, ट्रेनों के बेहतर और सुरक्षित परिचालन के लिए पटना और सोनपुर के बीच पाटलिपुत्र और पहलेजा घाट स्टेशनों पर इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग का काम चल रहा है। यह 11 जनवरी से 16 जनवरी तक चलेगा। इसके कारण इस रेलखंड से गुजरने वाली कई ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया गया है।
रद्द की गई ट्रेनें..
03295 बरौनी-पाटलिपुत्र पैसेंजर, 03291 पाटलिपुत्र-पटना पैसेंजर, 03380 पटना-बरौनी पैसेंजर, 05253 मुजफ्फरपुर-पाटलिपुत्र पैसेंजर, 05254 पाटलिपुत्र-मुजफ्फरपुर पैसेंजर, 05266 पाटलिपुत्र-दरभंगा पैसेंजर, 05265 दरभंगा-पाटलिपुत्र पैसेंजर स्पेशल, 15549 जयनगर-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस, 15550 पटना-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस, 13205 सहरसा-पाटलिपुत्र जनहित एक्सप्रेस,13206 पाटलिपुत्र-सहरसा जनहित एक्सप्रेस को 11 जनवरी से 16 जनवरी तक रद कर दिया गया है।
आंशिक रूप से समाप्त/प्रारंभ ट्रेनें..
12141-42 एलटीटी-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस का आंशिक समापन दानापुर में,15080 – 79 गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस का आंशिक समापन छपरा में, 15202-01 नरकटियागंज-पाटलिपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस का आंशिक समापन हाजीपुर में, 22352-51 यशवंतपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस का आंशिक समापन दानापुर में, 22355-56 पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ दानापुर से चलेंगी।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अंतिम मुकाबला कहां खेला जाएगा ?
परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने वाली ट्रेनें..
01665 रानी कमलापति-अगरतला, 15548 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-रक्सौल, 12520 कामाख्या-लोकमान्य तिलक टर्मिनल पाटलिपुत्र-हाजीपुर के बजाय पटना-दिनकरग्राम-सिमरिया के रास्ते चलेगी। मार्ग परिवर्तन अवधि के दौरान 01665, 15548 और 12520 पाटलिपुत्र के बदले पटना जंक्शन पर रूकेगी ।
नियंत्रित कर चलाई जाने वाली ट्रेनें..
19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस आरा- दानापुर के बीच 10 मिनट, 19483 अहमदाबाद-बरौनी बक्सर व दानापुर के बीच 70 मिनट, 22450 नई दिल्ली-गुवाहाटी एक्सप्रेस आरा-दानापुर के बीच 35 मिनट, 14038 नई दिल्ली-सिलचर एक्सप्रेस आरा-दानापुर के बीच 35 मिनट, 15549 जयनगर-पटना एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर-पहलेजाघाट के बीच 60 मिनट, 15515 रक्सौल-दानापुर हाजीपुर-पहलेजाघाट के बीच 40 मिनट नियंत्रित हो कर चलेगी।
इन ट्रेनों का समय बदला..
15515 रक्सौल-दानापुर एक्सप्रेस रक्सौल से 06.00 बजे के बदले 08.00 बजे, 00108 मुजफ्फरपुर-मनमाड़ पार्सल स्पेशल मुजफ्फरपुर से10.00 बजे के स्थान पर 12.00 बजे, 00110 मुजफ्फरपुर-संगोला पार्सल स्पेशल मुजफ्फरपुर से 10.00 बजे के स्थान पर 12.00 बजे प्रस्थान करेगी।