लखनऊ
होर्डिंगों का बोझ उठा रही हजरतगंज की इमारतें

लखनऊ । हजरतगंज क्षेत्र में तमाम ऐतिहासिक महत्व की पुरानी इमारतों पर टनों लोहे का बोझा नगर निगम की मेहबानी से लदा हुआ है और पिछले कुछ सालों में दुर्घटनाओं को आमंत्रण देती इन अवैध होर्डिंगों को हटाये जाने की कार्रवाई भी लखनऊ नगर निगम का प्रचार विभाग कर चुका है लेकिन नगर निगम में फैले भ्रष्टाचार का नमूना बनी ये होर्डिंगे हजरतगंज के इलाके में मौजूद ऐतिहासिक महत्व के भवनों पर देखी जा सकती हैं।यह तक कि ऐन चौराहे पर मौजूद छंगामल चिकन के ऊपर भारीभरकम लोहे का जाल लगायें हुए होर्डिंग मौजूद है और 1910 में निर्मित जहांगीराबाद मेंशन की इमारत भी ऐसी भारीभरकम होर्डिंगों से ढकी हुई है। इस क्षेत्र में रहने वालों का कहना हैं कि सड़क पर चलते लोगों के लिए जान का खतरा बनी इन अवैध होर्डिंगों को हटायें जाने की तुरंत ज़रूरत हैं यह भी पता चला है कि कुछ वर्ष पहले तेज आँधी में लोहे की होर्डिंग उखड़कर सड़क पर आ गिरने से दर्जनभर राहगीर चोटिल हुए थे और कई वाहनों के क्षतिग्रस्त होने के साथ ही एक नागरिक मौके पर ही मौत भी हो गई थी।जिसके बाद नगर निगम ने अभियान चलाकर ऐसी सारी अवैध होर्डिंगों को हजरतगंज क्षेत्र से हटवा दिया था।लेकिन अब हजरतगंज जैसे वीवीआईपी क्षेत्र में लखनऊ नगर निगम की मेहरबानी से ये अवैध प्रचारपट दोबारा सिर पर मौत की तरह झूलने लगे हैं।