uncategrized
जिम्मेदारी तय करने के लिए होगी सार्वजनिक जांच !!!

ब्रिटेन में एक दिन पहले ही ओमिक्रॉन वैरिएंट की वजह से 1.46 लाख नए केस दर्ज किए गए, जबकि 313 लोगों की मौत के मामले भी सामने आए। ब्रिटेन में कोरोनावायरस महामारी के शुरू होने के बाद से अब तक 1.50 लाख लोगों की जान जा चुकी है। देश के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने शनिवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि महामारी ने देश पर खतरनाक असर किया है।
उन्होंने देशवासियों से जल्द से जल्द टीका लगवाने की अपील की और मदद के लिए देश की स्वास्थ्य सेवाओं का शुक्रिया जताया। ब्रिटेन में एक दिन पहले ही ओमिक्रॉन वैरिएंट की वजह से 1.46 लाख नए केस दर्ज किए गए, जबकि 313 लोगों की मौत के मामले भी सामने आए।
कोरोना की इसी रफ्तार की वजह से महामारी शुरू होने के लगभग दो साल बाद ब्रिटेन में डेढ़ लाख मौतें रिकॉर्ड हो गई हैं। दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की बात की जाए तो ब्रिटेन अब भी तीसरे नंबर पर है। कोरोना केस और मौतों के मामले में पहले नंबर पर अमेरिका है।
यहां अब तक कोरोना के करीब 6 करोड़ केस और 8.37 लाख मौतें दर्ज हुई हैं, वहीं दूसरा नंबर भारत का है, जहां कोरोना के 3.55 करोड़ केस और 4.83 लाख मौतें दर्ज हुई हैं। इसके बाद रूस, मेक्सिको और पेरु में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। संक्रमितों की संख्या में ब्रिटेन (1.44 करोड़) तीसरे और मौतों (1 लाख 50 हजार 537) में छठे नंबर पर है।