Chaka Chak’ will also give heart – Sara Ali Khan

सारा अली खान , अक्षय कुमार और धनुष स्टारर फिल्म ‘अतरंगी रे ’ का एक गाना ‘चका चक’ लोगों को बेहद पसंद आया है. इस वजह से यह गाना अभी भी लोगों के बीच छाया हुआ है. गाने के बोल और संगीत सभी को भा रहे हैं. साथ ही ‘चका चक’ गाने पर सारा मजेदार डांस करती दिखाई दे रही हैं, जिसे देख कई लड़कियों ने इस गाने पर अपने डांस का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करने लगीं. इसी क्रम में इस गाने पर एक छोटी सी बच्ची के डांस का वीडियो वायरल हो रहा है.
इस वायरल वीडियो में एक छोटी सी बच्ची ने पर जबरदस्त डांस किया है. इस बच्ची के डांस का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे तान्या एंड सोनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में डांस कर रही बच्ची का नाम ‘तान्या’ है, जिनके इंस्टा पर एक नहीं, कई डांस के वीडियो मौजूद हैं. तान्या के डांस को इंटरनेट यूजर्स का भरपूर प्यार मिलता है. तो आइए, आप भी देखिए तान्या के ‘चका चक’ गाने पर धमाकेदार डांस का वीडियो