main slideअपराधराज्य

बदला ऐसा कि रूह कांप जाए…

रत्तागढख़ेड़ा – चार दिन पहले 4 जनवरी को रत्तागढख़ेड़ा में सिंचाई पंप का स्टार्टर चालू करने के दौरान हुए विस्फोट में मृत लालसिंह पिता नरसिंह कतिजा की मौत के मामले में एसपी गौरव तिवारी ने खुलासा कर दिया है। गांव के ही सुरेश पिता रमेश लोढ़ा 32 ने एक साल पहले अपनी पत्नी से हुए बलात्कार का बदला लेने के लिए मृतक के खेत पर स्टार्टर के बिजली तारों से जोड़कर जिलेटिन व टेडोनेटर लगाकर हत्या का षड्यंत्र रचा था। डेटोनेटर व जिलेटिन के विस्फोट से लालसिंह के सिर के मौके पर ही चिथड़े उड़़ गए थे और उसकी मौत हो गई थी।

4 जनवरी को ग्राम रत्तागढख़ेड़ा में सुबह के समय अपने खेत पर सिंचाई के पंप का स्टार्टर का बटन दबाते ही हुए विस्फोट से लालसिंह पिता नरसिंह कतिजा की मृत्यु हो गई थी। एसपी तिवार के साथ एसडीओपी ग्रामीण संदीप निगवाल, एफएसएल अधिकारी अतुल मित्तल, थाना प्रभारी बिलपांक दीपक सेजवार मौके पर पहुंचे थे।
मौके से मिले थे साक्ष्य
विस्फोट में मृतक लालसिंह के एक हाथ का पंजा और खोपड़ी उड़ गई थी। पंजा और खौपड़़ी काफी दूर जाकर गिरे थे। मौके से बिखरे अंगों को समेटकर जिला अस्पातल लाकर पोस्टमार्टम कराया था। मौके पर पुलिस ने महत्वपूर्ण भौतिक साक्ष्य एकत्रित किए थे। इसमें पाया गया कि घटना को जिलेटिन रॉड व डेटोनेटर का प्रयोग किया गया है। छह माह पहले भी हुआ था घटनाक्रम घटना के संबंध में ग्रामीणों से पूछताछ में पता चला कि इस जैसी घटना करीब छह माह पहले इस खेत के पास पूर्व सरपंच भंवरलाल के खेत के ट्युबवेल पर ब्लास्टिंग लगाने से हुई थी। इसमें तत्समय पूर्व सरपंच भंवरलाल बच गए थे। यह घटना भी आरोपी सुरेश ने कारित की थी। तब जिलेटिन और डेटोनेटर कम लगाए थे।

इस वजह से हुआ संदेह – मुखबीर ने बताया कि घटना को उसी गांव के रहने वाले सुरेश पिता रमेश लोढ़ा ३२ द्वारा करना ज्ञात हुआ। लालसिंह की मृत्यु दिन से ही सुरेश लोढ़ा के घर पर ताला लगा है। सुरेश की तलाश में हर संभव ठिकाने पर दबिश दी गई। सुरेश लोढ़ा व उसकी पत्नी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।

इसलिए की रची थी सुरेश ने साजिश –  आरोपी सुरेश ने पूछताछ में बताया कि उसकी पत्नी के साथ मृतक लालसिंह, पूर्व सरपंच भंवरलाल व दिनेश ने एक साल पहले सामूहिक दुष्कर्म किया था। इसका प्रतिशोध लेने के लिए उसने 3 जनवरी की रात्रि में तीन बजे बाद मृतक के खेत पर लगे ट्यूबवेल के स्टार्टर के तार से कनेक्शन देकर १४ डेटोनेटर व १४ जिलेटिन लगाए थे।

बद्री पाटीदार से लाया था डेटोनेटर – आरोपी सुरेश लोढ़ा ने घटना में प्रयुक्ट जिलेटिन व डेटोनेटर के संबंध में बताया कि यह सामान वह बद्री पिता रामेश्वर पाटीदार निवासी सिमलावदा से लाया था। पुलिस ने आरोपी बद्री पाटीदार के घर से 7 जिलेटिन व 10 डेटोनेटर व आरोपी सुरेश लोढा के घर से पांच-पांच बचे हुए टोटे व डेटोनेटर जब्त कर लिए।
बलात्कारियों पर भी केस, गिरफ्तार – एसपी तिवारी ने बताया जानकारी सामने आने के बाद सामूहिक बलात्कार का भी केस दर्ज किया गया है। आरोपी सुरेश की रिपोर्ट पर पूर्व सरपंच भंवरलाल पिता पूना, दिनेश पिता जगदीश व विस्फोट में मृत हुए लालसिंह पिता नरसिंह कतिजा के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का केस दर्ज कर भंवरलाल और दिनेश को गिरफ्तार कर लिया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button