main slideउत्तराखंडदेहरादून
चरस तस्करी
उत्तराखंड- पुरोला पुलिस और यमुनाघाटी के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की संयुक्त टीम ने एक व्यक्ति को एक किलो से अधिक चरस के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद चरस की कीमत एक लाख 17 हजार रुपये है। पुलिस टीम की सफलता पर एसपी ने टीम को दस हजार रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
बृहस्पतिवार रात को थानाध्यक्ष पुरोला व एसओजी यमुनाघाटी के प्रभारी अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस की संयुक्त टीम ने जाल बिछाकर राजगढ़ी तिराहा पुरोला रोड से एक व्यक्ति को 1 किलो 162 ग्राम चरस के साथ पकड़ा। आरोपी चैन सिंह राणा निवासी ग्राम कांसला मोरी के खिलाफ थाना पुरोला में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी आस-पास के गांव से चरस इकट्ठा करके अधिक मुनाफे के लिए शहर में बेचने जा रहा था।