main slideअंतराष्ट्रीयप्रमुख ख़बरें

यह बस नहीं बच्चों का क्लासरूम है, स्कूल में जगह कम पड़ी तो निकाला ये अनोखा उपाय

अरुणाचल प्रदेश के लोहित जिला में स्कूल भवन और जगह की कमी का प्रशासन ने अनोखा उपाय निकाला है। यहां पुराने और बेकार पड़ी एक बस को ही कक्षा(क्लासरूम) का रूप दे दिया गया। इस बस में ही टेबल, कुर्सियां और ब्लैकबोर्ड लगाए गए हैं।

School
School

जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा कि ऐसा करने के पीछे स्कूलों में जगह की कमी प्रमुख कारण है। अक्सर जूनियर और सीनियर छात्रों को एक ही कक्षा में बैठना पड़ता था और शिक्षकों को कक्षा लेने में, पढ़ाने में दिक्कतें आती थीं। बच्चों के स्कूल छोड़ने की भी यह एक वजह बनती थी।

Classrooms in Bus
Classrooms in Bus

जिले के थोवांग गांव में छात्रों को ‘बस में स्कूल’ वाला आइडिया खूब पसंद आया। ऐसा करने से छात्रों में उत्साह देखा गया। छात्र अब पहले की अपेक्षा और ज्यादा उत्साहित होकर स्कूल आने लगे हैं और उनकी उपस्थिति भी बढ़ी है।

Classrooms in Bus
Classrooms in Bus

लोहित के डिप्टी कमिश्नर प्रिंस धवन ने कहा कि स्कूल में जगह की कमी की जो समस्या थी, इस पहल से अस्थाई तौर पर समाधान नहीं निकला है, लेकिन छात्रों के लिए यह उत्साहजनक और मजेदार है। नई चीजें सीखने का यह एक अच्छा तरीका भी है। 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button