uncategrized

अस्पताल की इमरजेंसी में नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई !!

बीएचयू अस्पताल की इमरजेंसी में शनिवार को एक नर्सिंग अफसर की पिटाई के माहौल गरमा गया। नर्सिंग ऑफिसरों ने अस्पताल के एमएस पर धक्का मुक्की और थप्पड़ मारने का आरोप लगाते हुए कामकाज छोड़कर इमरजेंसी गेट पर प्रदर्शन किया। इस वजह से मरीजों का इलाज भी प्रभावित हुआ। नर्सिंग ऑफिसरों ने नारेबाजी करते हुए एमएस के इस्तीफे की मांग की।

समाजवार्दी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से मांग…

शनिवार को एमएस प्रो. केके गुप्ता इमरजेंसी का दौरा करने पहुंचे थे। प्रदर्शन करने वाले नर्सिंग अफसरों ने बताया कि आए दिन एमएस द्वारा नर्सिंग अफसरों का आए दिन उत्पीड़न किया जा रहा है। ऐसी परिस्थिति में काम करना मुश्किल है।उधर एमएस द्वारा पिटाई से आहत नर्सिंग अफसर मनीष का कहना है कि दोपहर में 01:30 बजे एमएस इमरजेंसी में राउंड पर आए थे। इस दौरान वह मरीज को देख रहा था।

जहां एमएस ने मरीजों के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए पिटाई कर दी। उधर साथी की पिटाई से आहत केवल इमरजेंसी ही नहीं बल्कि अस्पताल के सभी वार्डों के नर्सिंग अफसर कामकाज छोड़कर इमरजेंसी के सामने प्रदर्शन करने लगे।

उन्होंने एमएस के इस्तीफे की मांग की है साथ ही कुलपति से एमएस को हटाने की मांग की है। उनका कहना है कि जब तक एमएस का इस्तीफा नहीं हो जाता है तब तक वह काम पर नहीं लौटेंगे।

नर्सिंग अफसरों द्वारा मेरे ऊपर पिटाई का आरोप गलत है। मैं व्यवस्था देखने गया था, जहां एक मरीज के परिजनों से नर्सिग स्टाफ की किसी बात को लेकर कहासुनी हो रही थी। ऐसे में स्टाफ को मरीजों का देखभाल सही ढंग से करते रहने को कहा। वहां कुछ छात्रनेता भी मौजूद थे। –
प्रो. केके गुप्ता, एमएस।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button