राज्य

मुस्लिम दुकानदारों’ के बॉयकॉट

रायपुर:छत्तीसगढ़ : सरगुजा जिले के एक गांव का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग ‘मुस्लिम दुकानदारों’ का बहिष्कार करने और मुसलमानों के साथ किसी भी व्यावसायिक लेनदेन में शामिल होने से बचने की शपथ लेते दिख रहे हैं। पुलिस ने मामले में जांच का आदेश दिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इसके साथ ही पुलिस ने गांव के लोगों से ऐसी किसी भी सभा में शामिल ना होने की अपील भी की है।
कुछ दिनों पहले सरगुजा और बलरामपुर जिले के दो गांवों के लोगों के बीच हुए झगड़े के बाद । वीडियो में लोग यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं, ‘आज से हम हिंदू संकल्प लेते हैं कि किसी भी मुसलमान दुकानदार किसी भी तरह के समान की खरीदारी और बिक्री नहीं करेंगे। जो फेरी वाले हमारे गांव में आते हैं, हमारे क्षेत्र में आते हैं, उनकी जांच के बाद अगर वो हिंदू हैं, तभी खरीदारी करेंगे, अन्यथा नहीं करेंगे।’
सरगुजा के कलेक्टर संजीव झा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) और एसडीएम ने गुरुवार को गांव का दौरा किया और वहां के लोगों से बात की। पुलिस दोनों पक्षों के लोगों पर कार्रवाई कर रही है। स्थानीय स्तर पर नए साल के जश्न के दौरान यह सब शुरू हुआ था, अब कुछ लोग इसे सांप्रदायिक रंग दे रहे हैं। इसकी इजाजत नहीं दी जाएगी।’

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button