बच्चे का शव लेकर सीएमओ दफ्तर पहुंचे परिजन

मुरादाबाद – सीएमओ दफ्तर में गुरुवार दोपहर परिजन एक माह के बच्चे का शव लेकर पहुंचे। उन्होंने निजी अस्पताल के डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप कार्रवाई की मांग की। जांच कराकर कार्रवाई किए जाने के आश्वासन के बाद परिजन शव लेकर चले गए।
संभल जनपद मुकरापुर निवासी नवी वारिस ने बताया कि उसकी पत्नी शाहिस्ता परवीन ने एक माह पहले बेटे को जन्म दिया था। तब से ही बच्चे की तबीयत खराब चल रही है। 31 दिसंबर को बच्चे को गलशहीद थानाक्षेत्र में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। नवी वारिस का आरोप है कि डॉक्टर ने बुधवार को बच्चे को डिस्चार्ज कर घर भेज दिया था।
बुधवार रात बच्चे की हालत बिगड़ी तो कॉल कर डॉक्टर से बात की। तब डॉक्टर ने दो- दो घंटे बाद दूध पिलाने की सलाह दी थी। बृहस्पतिवार सुबह बच्चे की मौत हो गई। पिता और अन्य परिजन बच्चे को लेकर गलशहीद थाने पहुंचे और उन्होंने डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। थाने से ये कहकर टरका दिया गया है कि इस मामले की शिकायत सीएमओ दफ्तर में कीजिए। इसके बाद परिजन शव लेकर सीएमओ दफ्तर में पहुंच गए और उन्होंने यहां भी डॉक्टर की शिकायत की।
यहां जांच कराकर कार्रवाई किए जाने के आश्वासन दिया। इसके बाद परिजन शव लेकर चले गए। नवी वारिस का कहना है कि उसने जेवर बेचकर डॉक्टर को चालीस हजार रुपये दिए थे। गलशहीद थाना प्रभारी लोकेंद्र कुमार ने बताया कि परिजन थाने आए थे, लेकिन उन्होंने लिखित में कोई शिकायत नहीं की है। कुछ देर रुकने के बाद वह यहां से चले गए थे।