मोदी के काफिले में चूक पर बोले नड्डा….

नई दिल्ली। पीएम मोदी के काफिले की सुरक्षा में चूक के बाद पंजाब के फिरोजपुर में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को रद्द कर दिया गया है। गृह मंत्रालय ने बुधवार को बयान जारी कर बताया कि पीएम मोदी का काफिला एक फ्लाईओवर पर करीब 15 मिनट तक फंसा रहा, जबकि राज्य सरकार और पुलिस को उनके दौरे की सूचना पहले से थी।
जेपी नड्डा का आरोप: कांग्रेस ने डाली कार्यक्रम में बाधा
अब इस बीच भाजपा ने राज्य की कांग्रेस सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर सीधे तौर पर सीएम चन्नी पर लापरवाही के आरोप लगा दिए। नड्डा ने पीएम की सुरक्षा में चूक को लेकर पंजाब सरकार पर निशाना साधते हुए एक साथ तीन ट्वीट किए।
पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक
इनमें उन्होंने कहा, यह दुखद है कि पंजाब में हजारों करोड़ रुपये की विकास योजनाओं को लान्च करने जा रहे प्रधानमंत्री के दौरे में बाधा पैदा की गई। लेकिन हम पंजाब के विकास को रोकने के लिए ऐसी गिरी हुई मानसिकता को सफल नहीं होने देंगे और अपनी कोशिशें आगे भी जारी रखेंगे।
पीएम मोदी के काफिले की सुरक्षा मामले पर बात करने के लिए फोन पर नहीं आए सीएम चन्नी: नड्डा
नड्डा ने आगे राज्य की पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा, ष्पंजाब पुलिस को निर्देश दिया गया था कि वह रैली में जाने वालों को रोके। बड़ी संख्या में बसों को रोक दिया गया, क्योंकि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के साथ मिलीभगत के चलते रैली में जाने वालों पर सख्ती बरती।
भाजपा अध्यक्ष ने इसके बाद सीएम चन्नी पर भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री चन्नी ने इस मामले को सुलझाने के लिए फोन तक पर बात करने से इनकार कर दिया। पंजाब की कांग्रेस सरकार जो तरकीबें इस्तेमाल कर रही है, उनसे लोकतांत्रिक सिद्धांतों पर भरोसा करने वाले हर व्यक्ति को पीड़ा होगी।