गोष्ठी संपन्न
लखनऊ राजधानी स्थित प्रेसक्लब के हाल मे आज आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत एक गोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्ठी का मुख्य विषय ” पत्रकार,किसान ,अधिवक्ता का स्वतन्त्रता संग्राम मे योगदान” रखा गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक एवमं अध्यहक्ष सांसदी समिति रामलाल द्वारा किया गया कार्यक्रम मे वक्ताओ ने गोष्ठी के मुख्यविषय पर बोलते हुए कहा कि ईन लोगो का समाज व देश क उत्थान काफी बडा योगदान है । आजादी मे ईनके योगदान को भुलाया नही जा सकता है ।वक्ताओ मे प्रमुख रूप से पत्रकार भगवन्त पान्डेय,पत्रकार धीरेन्द्र त्तिवारी , एवं पत्रकार स्वातीद्विवेदी ने अपने विचार प्रकट किए
संस्था द्वारा जेयन रायपियुष द्विवेदी , पत्रकार भगवन्त पान्डेय,पत्रकार धीरेन्द्र त्तिवारी व सुधाकर को अंगवस्त्रम वस्मृति चिन्ह देकर संम्मानित किया गया ।इसके साथ ही साथ परम ज्योती मॉ विन्ध्यवासिनी एवम ऋि संकट मोचन श्री हनुमानमंदिर ट्रस्ट की स्मारिका का विमोचन किया गया
आये हुए अतिथीयो का स्वागत जेयन राय ने तथा आभार स्वाति द्विवेदी द्वारा ब्यक्त किया गया
कार्यक्रम का सफल संचालन पत्रकार अमरेन्द्र प्रताप सिह द्वारा किया गया कार्यक्रम की सहभागिता विचार सूचक समाचार पत्र समूह द्वारा किया गया जिसमे व अभिलेख द्विवेदी का योगदान काफी सराहनीय रहा