पहली फिल्म में फ्लॉप हो गए थे ये चार अभिनेता
सिनेमाजगत में ऐसे कई सितारें है जिनकी पहली फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई लेकिन बाद में उन्होंने कामयाबी की नई दास्तां लिखी। इन सितारों में बॉलीवुड के महानायक से लेकर ‘चॉकलेटी ब्वॉय’ के नाम से जाने जाने वाले अभिनेता का नाम शामिल है। खास बात है कि एक अभिनेता ने एक या दो नहीं बल्कि लगातार 12 फिल्में फ्लॉप दीं। इसके बाद उन्होंने ऐसी उड़ान भरी कि आज लोग उनकी एक झलक पाने के लिए उत्साहित रहते हैं। यहां तक कि उन्हें सिनेमाजगत का सबसे बड़ा सम्मान दादासाहब फालके से भी सम्मानित करने का सरकार द्वारा एलान किया जा चुका है। जानिए ऐसे चार सितारों के बारे में जो पहली फिल्म से तो कुछ कमाल नहीं दिखा पाए लेकिन आज बॉलीवुड में राज करते हैं।
अमिताभ बच्चन
इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है सिनेमाजगत के महानायक अमिताभ बच्चन का। बिग बी ने हाल ही में 77वां जन्मदिन मनाया। बच्चन साहब की पहली फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ थी जो कि 1969 में रिलीज हुई थी। इसके बाद उन्होंने कई फिल्में की जिसमें ‘परवाना’, ‘प्यार की कहानी’, ‘बॉम्बे टू गोवा’, ‘एक नजर’ शामिल हैं। यह सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाईं। इसके बाद बिग बी को ‘जंजीर’ से सफलता मिली। ‘जंजीर’ से पहले अमिताभ बच्चन की कुल 12 फिल्में फ्लॉप रहीं।
सलमान खान
सलमान खान को फिल्म इंडस्ट्री में 31 साल हो चुके हैं। इतने लंबे वक्त में सलमान ने लोगों के बीच अपनी खास जगह बनाई है। यहां तक कि सलमान को लोग दबंग खान कहकर भी बुलाते हैं। सलमान की पहली फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी थी’ जो कि 1988 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सलमान साइड रोल में थे। फिल्म ने तो ठीक-ठाक कलेक्शन किया लेकिन सलमान इस फिल्म में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। इसके बाद ‘मैंने प्यार किया’ फिल्म आई जो सुपरहिट रही। सलमान की सुपरहिट फिल्मों का सिलसिला आज भी जारी है।
अक्षय कुमार
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार ने सिनेमाजगत में ‘सौगंध’ फिल्म से डेब्यू किया था। यह फिल्म तो खास कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन इस फिल्म के बाद से अक्षय को कई फिल्मों के ऑफर मिलने लगे। इस फिल्म में अक्षय के साथ राखी और शांतिप्रिया थीं। जहां एक ओर अक्षय लगातार कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ रहे हैं तो वहीं शांतिप्रिया अब लाइमलाइट से दूर हैं।
रणबीर कपूर
‘सांवरिया’ फिल्म से साल 2007 में रणबीर ने डेब्यू किया था। इस फिल्म में रणबीर के साथ सोनम कपूर थीं। संजय लीला भंसाली की इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। इसके बाद रणबीर ‘बचना ए हसीनों’, ‘वेक अप सिद’, ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’, ‘रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर’ फिल्म में नजर आए लेकिन ‘राजनीति’ फिल्म में उनके अभिनय को काफी पसंद किया गया। इसके बाद ‘रॉक स्टार’, ‘बर्फी’, ‘संजू’ जैसी फिल्मों ने रणबीर को बॉलीवुड के हिट अभिनेताओं की लिस्ट में शुमार कर दिया।