खेल

इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट में कैसरबाग की जीत

लखनऊ:उत्तर प्रदेश परिवहन निगम लखनऊ क्षेत्र के इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच चारबाग डिपो और कैसरबाग डिपो के बीच कॉल्विन कॉलेज ग्राउंड पर खेला गया । चारबाग ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और पहले खेलते हुए चारबाग ने 5 विकेट खोकर 126 रन बनाए । योगेंद्र सेठ ने नाबाद 69 रन बनाए और अमर सहाय ने 25 रनों का योगदान दिया । जवाब में कैसरबाग ने 17 ओवर में 3 विकेट खोकर 127 रन बनाकर मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच योगेंद्र सेठ को दिया गया । टूर्नामेंट में बेस्ट बैट्समैन का अवार्ड श्री अमर सहाय को मिला जिन्होंने टूर्नामेंट में 160 रन बनाए । बेस्ट बॉलर का अवार्ड श्री राहुल दीक्षित को दिया गया जिन्होंने टूर्नामेंट में 8 विकेट लिए। मैन ऑफ द सीरीज शशिकांत सिंह को दिया गया । इस अवसर पर श्री पी के बोस क्षेत्रीय प्रबंधक लखनऊ मुख्य अतिथि के रुप में रहे । साथ ही श्री के के सिंह सेवा प्रबंधक , आर एस गोस्वामी एआरएम अवध , आर एस वर्मा एआरएम बाराबंकी , प्रशांत दीक्षित एआरएम अवध बस स्टेशन , रमेश बिस्ट , गोपाल दयाल , मतीन अहमद एआरएम बस स्टेशन आलमबाग आदि मौजूद रहे ।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button