मार्बल पत्थर उतारते समय 7 मजदूर दबे

ऊना. हिमाचल के ऊना मुख्यालय में निर्माणाधीन सचिवालय में एक बड़ा हादसा हो गया है. दरअसल ट्रक से मार्बल उतारते समय 7 लोग पत्थर के नीचे दब गए. इस दौरान दो मजदूरों ने मौके पर दम तोड़ दिया. वहीं, गंभीर रूप से घायल बाकी पांच मजदूरों को सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया, इसमें से कुछ की हालत नाजुक है. जानकारी के मुताबिक, यह सभी प्रवासी मजूदर हैं.
हादसे के बाद स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से फौरी तौर पर राहत कार्य शुरू कर दिया था. हादसे में दो मजदूरों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, तो बाकी पांच मजदूरों को पत्थर के नीचे से निकालकर सिविल अस्पताल ऊना ले जाया गया. चिकित्सकों की टीम घायलों के उपचार में जुटी हुई है. बताया जा रहा है सभी पांचों लोगों की स्थिति अभी तक नाजुक बनी हुई है.
वहीं, ऊना के निर्माणाधीन मिनी सचिवालय भवन के हादसे की एएसपी ऊना विनोद धीमान ने पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मिनी सचिवालय के निर्माणाधीन भवन में मार्बल पत्थर उतारते समय हादसा पेश आया है. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि बाकी घायलों की स्थिति अभी नाजुक है. एक मजदूर को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है.