main slideधर्म - अध्यात्मप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़

माता वैष्णो देवी हादसा : माता वैष्णो देवी भवन में भगदड़, 12 श्रद्धालुओं की मौत !!

जम्मू-कश्मीर- माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। जबकि 13 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हैं। मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। घायलों को बाणगंगा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी अधिकारी हेलिकॉप्टर से भवन पहुंच चुके हैं। उपराज्यपाल ने अधिकारियों से जानकारी मांगी है। वहीं घटना के बाद हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए गए हैं। इन नंबरों पर फोन कर लोग अपनों की जानकारी ले सकते हैं।

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड हेल्पलाइन नंबर-

01991-234804
01991-234053

अन्य हेल्पलाइन नंबर-

  • पीसीआर कटरा 01991232010/9419145182
  • पीसीआर रियासी 0199145076/9622856295
  • डीसी कार्यालय रियासी नियंत्रण कक्ष
  • 01991245763/9419839557

पीएम मोदी समेत कई लोगों ने दुख जताया-

आपको बता दें कि शनिवार सुबह कटरा के वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में 12 लोगों की मौत हो गई, वहीं 13 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना के बाद पीएम मोदी समेत कई लोगों ने दुख जताया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि यह जानकर बहुत दुख हुआ कि माता वैष्णो देवी भवन में एक दुर्भाग्यपूर्ण भगदड़ ने भक्तों की जान ले ली। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने इस घटना की वजह बताई है। उन्होंने कहा कि ढलान पर खड़े दो श्रद्धालुओं के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई जिससे उन्होंने एक-दूसरे को धक्का दे दिया और इसी के बाद भगदड़ मच गई। मृतकों में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के एक-एक श्रद्धालु शामिल हैं।

गृह राज्य मंत्री ने बताया कि जब एक श्रद्धालू ने दूसरे श्रद्धालू को धक्का दिया तो वे वहां खड़ी भीड़ पर गिर गए जिससे ढलान पर उपस्थित लोग असंतुलित हो गए और फिर भगदड़ मच गई। वहीं, अपने परिजन को खोने वाले एक चश्मदीद ने बताया कि माता वैष्णो देवी भवन क्षेत्र में कुछ लोग दर्शन करके वहीं रुक गए, जिससे वहां भारी भीड़ हो गई और लोगों को निकलने की जगह नहीं मिल रही थी। थोड़ी सी जगह में बड़ी संख्या लोग आ और जा रहे थे। इसी बीच धक्का मुक्की के कारण भगदड़ मच गई।

वहीं, एलजी मनोज सिन्हा ने श्री माता वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़ में लोगों की मौत पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा है कि मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना और घायलों के साथ प्रार्थना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की। उन्हें घटना की जानकारी दी है। प्रधानमंत्री ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। भगदड़ में जान गंवाने वालों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये और घायलों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। श्राइन बोर्ड घायलों के इलाज का खर्च उठाएगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button