main slideअपराधप्रमुख ख़बरेंबडी खबरें
तांडव बहू का , पति ने भागकर बचाई जान..
सतना – सतना में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। घटना जिले के कुसेड़ी गांव की है जहां पारिवारिक कलह के बाद एक महिला ने अपने भाइयों के साथ मिलकर बुजुर्ग सास-ससुर व पति पर हमला कर दिया। किसी तरह पति ने भागकर अपनी जान बचाई। लेकिन बहू व उसके भाइयों ने बुजुर्ग सास-ससुर को बुरी तरह पीटा। मारपीट में घायल हुए ससुर की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि सास की हालत गंभीर बनी हुई है। वारदात के बाद बहू अपने भाइयों के साथ फरार हो गई है।
घरेलू विवाद में बहू का तांडव – घटना सतना जिले के कुसेड़ी गांव की है जहां रहने वाले शोभनाथ मिश्रा की शादी करीब 6 साल पहले नकतरा की रहने वाली मुन्नी बाई से हुई थी। बीते एक साल से पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था गुरुवार की रात भी विवाद हुआ और विवाद इतना बढ़ गया कि बहू मुन्नी बाई ने अपने भाइयों को बुला लिया। इसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हुआ और नौबत मारपीट तक पहुंच गई। बहू मुन्नी बाई और उसके दोनों भाई धारदार लाठी-डंडे लेकर पति व सास-ससुर पर टूट पड़े और बेरहमी से मारपीट शुरु कर दी।