लखनऊ

डा. पवनपुत्र बने संयुक्त महामंत्री

लखनऊ। अखिल भारतीय साहित्य परिषद के हरदोई में संपन्न 16 वें राष्ट्रीय अधिवेशन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन किया गया। हरदोई के अल्लीपुर निवासी शिक्षाविद व साहित्यकार डा. सुशील चन्द्र त्रिवेदी ‘मधुपेश’ को अखिल भारतीय साहित्य परिषद का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है। डा. सुशील चन्द्र त्रिवेदी अभी तक साहित्य परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष थे।  डा. पवनपुत्र बादल को (पूर्व प्रदेश महामंत्री) को अब परिषद का राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री बनाया गया है। डा. बादल राष्ट्रधर्म पत्रिका के प्रबंध संपादक और बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड के सदस्य हैं। इसके अलावा ऋषि कुमार मिश्रा राष्ट्रीय महामंत्री और डा. साधना, दिनेश प्रताप सिंह व डा. नीलम राठी को राष्ट्रीय मंत्री बनाया गया है। नयी टीम की घोषणा अखिल भारतीय साहित्य परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्रीधर पराड़कर ने की।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button