लखनऊ

कॉम्बिंग एक्सपर्ट छुट्टी पर, कैसे फंसे तेंदुआ!

लखनऊ। राजधानी की सीमा क्षेत्र में अब तक घातक तेंदुए की मौजूदगी के तकरीबन 72 घंटे हो गये हैं। बावजूद इसके अभी तक यह तेंदुआ स्थानीय वन विभाग की टीम के हाथ नहीं लगा। हालांकि डीएफओ डॉ. रवि कुमार सिंह की मानें तो लगातार उनकी अलग-अलग टीमें कॉम्बिंग कर रही हैं और ऐसे सभी स्थानों का मुआयना करने के बाद अब यही लगता है कि तेंदुआ शहरी सीमा से बाहर निकल चुका है। मगर फिर भी अभी तक तेंदुए की ऐसे लोकेशन को लेकर वन विभाग की टीम पूरी तरह आश्वस्त नहीं है। वहीं वन विभाग से जुडेÞ सूत्रों की मानें तो शहरी सीमा में इससे पहले जब भी किसी ऐसे जानवर की लोकेशन मिली है तो उसको पकड़ने या फिर टैÑंक्यूलाइज्ड करने में कभी भी इतना समय नहीं लगा। उनके अनुसार दरअसल, मौजूदा समय में लखनऊ वन विभाग के टीम की बात करें तो केवल एक ऐसे कॉम्बिंग एक्सपर्ट हैं, जोकि ऐसे घातक जानवरों की तकरीबन हर एक हरकत, उसकी चाल-ढाल को भलीभांति समझ पाते हैं। मगर अभी वो छुट्टी पर चल रहे हैं। ऐसे में यह बात बड़ी ही अजीबोगरीब ही लग रही है कि जब सूबे की राजधानी में निवास कर रही लगभग आधी आबादी तेंदुए के आतंक से दहशत के साये में दिनरात जूझ रही हैं, तो ऐसे कठिन दौर में किसी जिम्मेदार विभाग के जिम्मेदार अधिकारी को क्या अवकाश पर रहना चाहिये। हालांकि यह अवकाश अति आवश्यक परिस्थितियों के मद्देनजर भी हो सकती हैं, लेकिन एक दिन पहले जब तरूणमित्र रिपोर्टर ने उन अधिकारी से उनके मोबाइल नंबर पर बात की थी तो उनका यही कहना रहा कि वो छुट्टी पर हैं, और आगे कहा कि आप इस प्रकरण में डीएफओ से बात करिये।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button