आल इंडिया लायर्स टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट

लखनऊ। विवेक पाण्डेय (44) रन की शानदार पारी के बाद मैन ऑफ द मैच सुमित गुप्ता (तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी से लखनऊ हाईकोर्ट ने ऑल इंडिया लायर्स टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज बंगाल एडवोकेट्स यूनाईटेड को 19 रन से मात देकर जीत से शुरुआत की। द हाईकोर्ट लायर्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन लखनऊ के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता के पहले दिन कुल छह लीग मैच खेले गए। टूर्नामेंट की टाइटस स्पांसर रोजमर्टा कंपनीज है। आज खेले गए अन्य मैचों में एससीएलएसए-उत्तराखंड ने राजस्थान हाईकोर्ट को दो विकेट से, एपीसीएल इलेवन ने लायर्स यूनाइटेड को सात रन से, एएसएड रेड ने एपेक्स इलेवन को को छह रन से, दिल्ली लीगल विलोज टीम ने हिमाचल लायर्स को दस विकेट से और इलाहाबाद हाईकोर्ट लायर्स ने चंडीगढ़ लायर्स को आठ विकेट से पराजित किया। एलडीए स्टेडियम पर बंगाल एडवोकेट्स के खिलाफ लखनऊ हाईकोर्ट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में पांच विकेट 102 रन का स्कोर बनाया। लखनऊ हाईकोर्ट से सलामी बल्लेबाज विवेक पांडेय (44 रन, 39 गेंद, 3 चौके, दो छक्के) ने अहम पारी खेली जबकि निखिल ने 14 व निशांत ने 15 रन का योगदान दिया। बंगाल एडवोकेट्स से राजेश सेन ने दो विकेट चटकाये। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगाल की पूरी टीम निर्धारित 15 ओवर में छह विकेट पर मात्र 83 रन ही बना सकी। टीम से राहुल पांडेय (22) व राजेश सेन (20) ने उम्दा पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। लखनऊ हाईकोर्ट से मैन ऑप द मैच सुमित गुप्ता ने घातक गेंदबाजी करते हुए तीन ओवर में 11 रन देकर तीन विकेट चटकाये। एसएम त्रिपाठी को दो विकेट मिले। नौनिहाल सिंह की घातक गेंदबाजी से दिल्ली लीगल विलोज ने केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर हिमाचल प्रदेश लायर्स को दस विकेट से हराया। मैन ऑफ द मैच दिल्ली के नौनिहाल सिंह चुने गए।