लखनऊ

हस्तशिल्पियों ने पैचवर्क बनाने की कला का किया प्रदर्शन

लखनऊ। हाथ से बने परंपरागत पैचवर्क बनाने वाले हस्तशिल्पियों को प्रोत्साहन देने के लिए भूतनाथ मार्केट स्थित द रेडियंस एग्जीबिशन सेंटर में आयोजित हस्तशिल्प प्रदर्शनी के दौरान प्रतिभागी हस्तशिल्पियों ने एक अनूठी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
इस दौरान सभी ने अपनी कला का लाइव डिमांस्ट्रेशन किया। परिवर्तन संस्था के तत्वावधान में व भारत सरकार के हस्तशिल्प विकास आयुक्त कार्यालय द्वारा प्रायोजित इस प्रदर्शनी में इस दौरान पैच वर्क हस्तशिल्पियो ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और उत्कृष्ट हुनर का पृदशन किया।
इस अवसर पर  विभिन्न कढ़ाई के माध्यम से पैचवर्क की डिजाइन बनाने वालों में नय्यर फातिमा, हिदा खुशनूद, युसरा बी अव्वल रहे। इन पैच वर्क शिल्पियों को भारतीय ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष डा. आनन्देश्वर पाण्डेय और टेक्सटाइल मंत्रालय के वीरेन्द्र कुमार ने पुरस्कृत किया। इस प्रदर्शनी का समापन 29 दिसंबर को होगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button