कानपुर

प्रदेश सरकार मंडी शुल्क वापस लेने की मांग को लेकर किराना व्यापारियों ने सांसद को सौंपा ज्ञापन  

कानपुर। किराना व्यापारियों ने शनिवार को मंडी शुल्क के विरोध में नयागंज में सुंदर कांड का पाठ का समापन के बाद भाजपा सांसद को सत्यदेव पचौरी को एक ज्ञापन सौंपा। दि किराना मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश बाजपेयी ने बताया कि,कृषि कानून लागू होने पर मंडी के बाहर कारोबार करने में मंडी शुल्क माफ हो गया था। मंडी शुल्क का कानून फिर वापस हो गया है। इससे व्यापारियों का उत्पीड़न बढ़ेगा। नयागंज पहुंचे सांसद पचौरी को ज्ञापन देकर किराना व्यापारियों ने प्रदेश की भाजपा सरकार से मंडी परिसर के बाहर व्यापारियों से मंडी शुल्क नहीं लिए जाने की मांग की। अध्यक्ष अवधेश बाजपेयी का कहना है कि,बादाम,जीरा और सुपाड़ी की पैदावार उत्तर प्रदेश के बाहर होती है इसलिए इन चीजों का व्यापारियों से मंडी शुल्क लेना कतई उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि,बाजार बंदी पर भी विचार हो रहा है। इस मौके पर अध्यक्ष अवधेश बाजपेयी, महामंत्री सुरेंद्र भसीन,गौरव भसीन,राजू मखाना,विनोद गुप्ता,रवि बेरीवाल,मनोज अग्रवाल,बिज्जू मामा,निशांत गुप्ता,पशुपति भसीन समेत बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button