खेल
लखनऊ क्षेत्र द्वारा आयोजित इंटर डिपोट क्रिकेट टूर्नामेंट

लखनऊ: तीन मैच खेले गए पहला मैच चारबाग डिपो और रीजनल मैनेजर कार्यालय के साथ हुवा जिसमे चारबाग डिपो विजई रही तथा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार श्री अमर नाथ सहाय को दिया गया।
दूसरा मैच कैसरबाग डीपो और आलमबाग डीपो के साथ खेला गया
जिसमे विजई कैसरबाग डिपो रही और मैन ऑफ द मैच श्री शशिकांत सिंह को दिया गया ।
तीसरा मैच सर्विस मैनेजर ऑफिस और रायबरेली डिपो के बीच खेला गया जिसमें सर्विस मैनेजर ऑफिस की टीम विजई रही और मैन ऑफ द मैच श्री अनिल चौधरी को दिया गया।
तीनो मैच काफी रोमांचक रहे।