दिल्ली

दिल्‍ली में शायद ज्‍यादा प्रकोप न हो लेकिन हम हैं पूरी तरह तैयार – केजरीवाल

दिल्‍ली में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामले के बीच सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को अहम बैठक की. इस अवसर पर उन्‍होंने कहा, ‘Omicron की दो अहम बात है एक तो यह फैलता बहुत तेजी से है . दूसरा, यह काफी माइल्ड है इसमें हॉस्पिटल में दाखिले काम होते हैं और मौत भी काफी कम होती है. इस को ध्यान में रखते हुए हमने अपनी तैयारियां की है. अगर यह बहुत तेजी से फैलता है तो उसके हिसाब से हमारा इंफ्रास्ट्रक्चर होना चाहिए तो इसलिए हमने 3,00,000 टेस्ट रोजाना करने की कैपेसिटी बनाई है

.”मुख्‍यमंत्री ने कहा, ‘अभी रोजाना 60 से 70000 टेस्ट हो रहे हैं लेकिन अगर 3 लाख टेस्ट रोजाना करने की जरूरत पड़ी तो हम कर सकते है. दूसरी बात यह कि पिछली बार जो लहर आई थी उसमें रोजाना 26 से 27 हज़ार मामले रोजाना गए था. इस बार हमने तैयारी की है कि अगर एक लाख मामले रोजाना भी सामने आए तो उसके हिसाब से हमने तैयारी की है.

संसद में टैक्स पर बहस के दौरान कुश्ती

केजरीवाल ने कहा, ‘जैसे ही टेस्ट के नतीजे आएंगे और व्यक्ति के बारे में पता चलेगा कि वह संक्रमित है तो उसको तुरंत हमारे यहां से फोन कॉल जाएगा और कहा जाएगा कि दिल्ली सरकार अब लगातार आप के संपर्क में रहेगी. अगले दिन मेडिकल टीम उसके घर जाएगी और उसको एक किट देकर आएगी जिसमें दवाएं, प्रिसक्रिप्शन, ऑक्सीमीटर सब होंगे और उसके बाद उससे फोन पर बात होगी.

सीएम ने कहा, ‘हमको लगता है कि दिल्ली में शायद बहुत ज्यादा इसका प्रकोप न हो क्योंकि सीरो सर्वे बताता है कि दिल्ली के अंदर सीरो सर्वे 95% से ज्यादा आया है, इसका मतलब इतने लोग पहले ही कोरोना संक्रमित हो चुके हैं उनके अंदर एंटीबॉडीज हैं और दूसरा 99 फ़ीसदी लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है. इन परिस्थितियों को देखते हुए बहुत ज्यादा प्रकोप होना तो नहीं चाहिए लेकिन अगर होता है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है हम सब साथ हैं दिल्ली सरकार आपके साथ है दिल्ली सरकार पूरी तरह से तैयार है.’

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button