उत्तराखंड

गांजे की लत लगाने वाली महिला तस्कर गिरफ्तार

स्कूल और कॉलेज के किशोरों व युवाओं को नशे का आदि बना रहे दो गांजा तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तस्करों में एक महिला भी शामिल है। महिला तस्कर लंबे समय से अवैध शराब और नारकोटिक्स ड्रग की तस्करी और बिक्री के कारोबार से जुड़ी है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से चलेंगी 

कोतवाली निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि क्षेत्र में नारकोटिक्स ड्रग की तस्करी और बिक्री पर रोक लगाने के लिए पुलिस सघन चेकिंग अभियान चला रही है। सोमवार को पुलिस को हरिद्वार रोड डिग्री कॉलेज के पास संदिग्ध अवस्था में महिला और युवक दिखे। संदेह होने पर दोनों की तलाशी ली गई। दोनों के पास से कुल 10 किलो 310 ग्राम गांजा बरामद हुआ।

तस्करों की पहचान रवीना भटनागर निवासी मकान नंबर 132, कुम्हारवाड़ा, आदर्श नगर, ऋषिकेश हाल निवासी गली नंबर 6, नंदू फार्म, ऋषिकेश जिला देहरादून और अभिषेक निवासी वाल्मीकि नगर, पुराना रेलवे स्टेशन, ऋषिकेश जिला देहरादून के रूप में हुई है। कोतवाली निरीक्षक ने बताया आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश करने की प्रक्रिया चल रही है।

तस्करों ने बताया कि वे बिहार से सस्ते दामों पर गांजा खरीदकर लाते थे। इसके बाद गांजे की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर स्कूल व कॉलेज के आसपास महंगे दामों पर बेचा करते थे।

महिला तस्कर के खिलाफ पांच मुकदमे दर्ज

अवैध गांजा और शराब तस्कर रवीना भटनागर के खिलाफ एनडीपीएस और आबकारी एक्ट के तहत छह मुकदमे दर्ज हैं, लेकिन कार्रवाई से बेखौफ महिला तस्कर तीर्थनगरी के युवाओं को नशे की गर्त में धकेलकर उनके भविष्य को चौपट कर रही थी। हर बार वह पकड़ी जाती है फिर जमानत पर छूट जाती है। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने पुलिस को नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए माफिया पर गैंगस्टर एक्ट लगाने और उनकी संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। अब देखना है कि कोतवाली पुलिस इस मामले में क्या रुख अपनाती है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button