पिकनिक मनाने के दौरान हवा में ही टूट गई पैराशूट की रस्सी

मुंबई :हादसा कभी भी किसी के साथ हो जाता है. समझ भी नहीं आता और इंसान हादसे का शिकार हो जाता है. खासकर हादसों के मामले छुट्टियों के समय बढ़ जाते हैं. मस्ती के मूड में डूबे लोग लापरवाही कर बैठते हैं और इसका नतीजा हादसों के रूप में सामने आता है. अभी क्रिसमस और न्यू ईयर की खुमारी लोगों पर छाई हुई है. इस दौरान लोग वेकेशन पर जाते हैं और इसी समय होते हैं हादसे. हाल ही में ऐसा एक हादसा हुआ मुंबई में रहने वाली दो महिलाओं के साथ.
सोशल मीडिया पर मुंबई के अलीबागका एक वीडियो वायरल हो रहा है. महिलाओं के साथ हादसा तब हुआ जब वो पैरासेलिंग कर रही थीं. इस दौरान अचानक पैराशूट से लगी रस्सी टूट गई और दोनों समुद्र में गिरने लगी. हादसे के वक्त दोनों महिलाएं हवा में 100 मीटर की ऊंचाई पर थीं. रस्सी टूटते ही दोनों पानी में गिर गई. दोनों को ही तैरना नहीं आता था.
हादसे का एक छोटा सा क्लिप शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो की शुरुआत में दोनों महिलाएं जो सकीय नाका की बताई जा रही हैं, पैरासैलिंग कर राइड का मजा ले रही थीं. वीडियो की शुरुआत में दोनों नाव पर हंसती हुई नजर आईं. इसके बाद शुरू हुआ उनका एडवेंचर. कुछ देर तक दोनों आराम से हवा में लहराती रही. धीरे-धीरे उनका पैराशूट हवा में ऊपर की तरफ उठने लगा. इसी समय हुआ हादसा.
हवा में 100 मीटर की ऊंचाई पर जाने के बाद अचानक ही उनके पैराशूट को नाव से बांधे रखने वाली रस्सी टूट गई. इसके बाद दोनों महिलाएं चीखने लगी और सीधे पानी में गिर गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक़, रेस्क्यू टीम तुरंत उनके पास गई और उन्हें नाव पर बिठाया. इस वीडियो को अभी तक 4 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. वीडियो देखने के बाद कई लोगों ने मस्ती के दौरान खतरे की बात स्वीकारते हुए लोगों से सावधानी बरतने की रिक्वेस्ट की है.