धरती का पहला अनोखा जीव जिसके हैं 1306 पैर

नई दिल्ली. वैज्ञानिक हमेशा ही कुछ नया और अनोखा खोजने में लगे हुए रहते हैं. हाल में ही वैज्ञानिकों ने एक ऐसे अनोखे जीव खोज की है, जिसके एक या दो पैर नहीं बल्कि 1306 पैर हैं. अस्तित्व में आते ही इस गोजर की एक नई प्रजाति ने दुनिया में सबसे अधिक पैरों वाले जीव होने का खिताब मिल गया है. वैज्ञानिकों ने गोजर की इस प्रजाति को यूमिलीप्स पर्सेफोन का नाम दिया है. इस जीव के शरीर में कुल 1306 पैर पाए गए हैं. वैज्ञानिकों ने बताया कि यह जीव पृथ्वी की सतह के बहुत नीचे रहते हैं और कभी-कभी ही सतह पर दिखाई देते हैं.
वर्जीनिया टेक यूनिवर्सिटी के एक कीट विज्ञानी और इस प्रजाति की खोज से जुड़े रिसर्च पेपर को लिखने वाले पॉल मारेक का कहना है कि ‘मिलीपेड’ (गोजर) शब्द हमेशा एक गलत नाम रहा है. रिसर्च पेपर में उन्होंने लिखा है कि दुनिया में गोजरों की कई ऐसी प्रजातियां हैं, जिनके पैर शायद 100 से भी कम हैं. इस प्रजाति की खोज होने से पहले सबसे ज्यादा पैर होने का रिकॉर्ड गोजर की इलैक्मे प्लेनिप्स प्रजाति के नाम था. इलैक्मे प्लेनिप्स प्रजाति के शरीर में कुल 750 पैर हैं.