स्टेज पर दूल्हे को घसीट-घसीट कर पीटा

नई दिल्ली: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के साहिबाबाद में बीती रात एक दूल्हे की जमकर पिटाई ई. इस पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. शादी से ठीक पहले क्यों हुई दूल्हे की जमकर धुलाई इसका सच जानने के बाद वहां पर मौजूद हर शख्स ने कहा कि इस दूल्हे के साथ एकदम सही हुआ.
करीब डेढ़ मिनट के इस वीडियो में दुल्हन के घर वालों ने दूल्हे की खींच खीच कर पीटा. दूल्हे के रिश्तेदार उसे बचाने में जुटे है. दरअसल हुआ यूं कि निकाह से ठीक पहले दूल्हे के पिता ने 10 लाख रुपये कैश दहेज के रूप में मांगने की शर्त रख दी. वहीं दूल्हे के पिता ने कहा कि अगर पहले पैसे नहीं मिले तो ये शादी नही होगी.
हालांकि इससे पहले लड़की के घर वालों ने तीन लाख कैश और एक लाख की हीरे अंगूठी दे रखी थी. लेकिन सिर्फ इतने दहेज से दूल्हे के परिजनों का मन नहीं माना. लड़की वालों ने काफी मिन्नतें की लेकिन बात नहीं बनी.
फिर शुरू हुआ दूल्हे राजा की पिटाई का लाइव शो. कहानी यहीं खत्म नहीं हुई. बात निकली तो दूल्हे की सारी पोलपट्टी खुल गई. लड़की के घर वालों के मुताबिक कुछ देर में पता चला कि दूल्हा पहले से ही दो से तीन शादी कर चुका है. लड़की वालों ने उसके गुनाह की तस्वीरें भी लोगों को दिखाई. आपको बता दें कि आरोपी दूल्हे के नाम मुज्जमिल है जो आगरा का रहने वाला है.