उत्तर प्रदेश

कृषक कृषि को परम्परागत तरीके से हटकर सोचे : सीडीओ 

शाहजहाँपुर। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की ओर से राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत कृषक गोष्ठी/ सेमीनार का आयोजन बुद्धबार को कृषि विज्ञान केन्द्र, नियामतपुर में किया गया, जिसका उद्घाटन सीडीओ श्याम बहादुर सिंह द्वारा किया गया। उद्घाटन उपरान्त सीडीओ द्वारा विभागीय स्टॉलों का अवलोकन किया गया। इस मौके पर  कृषि विज्ञान केन्द्र नियामतपुर के प्रभारी, उप कृषि निदेशक, उप सम्भागीय प्रसार अधिकारी, सहायक वन संरक्षक आदि उपस्थित रहे।
सीडीओ श्याम बहादुर सिंह ने  कृषकों की आय को दुगना करने के लिए कृषि विविधिकरण, सूक्ष्म सिंचाई पद्धति, डेयरी के लिए प्रेरित किया । इसी क्रम में उन्होंने जैविक खेती के साथ-साथ सूक्ष्म सिंचाई पद्धति (ड्रिप/स्प्रिंकलर) संयंत्र के प्रयोग करने हेतु कृषकों को प्रेरित किया गया एवं कृषक कृषि को परम्परागत तरीके से हटकर सोचे तथा उद्योग की भांति कार्य करने को कहा । गोष्ठी में उप कृषि निदेशक द्वारा किसानों को कृषि फसलों के साथ औद्योनिक फसलों की खेती करने पर जोर दिया गया। प्रभारी, कृषि विज्ञान केन्द्र नियामतपुर एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के समस्त वैज्ञानिकों द्वारा गोष्ठी में अपने-अपने विषयों पर कृषकों को तकनीकी जानकारी प्रदान की गई। अन्त में जिला उद्यान अधिकारी राघवेन्द्र सिंह द्वारा विभाग में संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों से सम्बन्धित समस्त जानकारी विस्तारपूर्वक दी गई। साथ ही भारत सरकार की आत्मनिर्भर भारत के अन्तर्गत महत्वाकाक्षी योजना प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उन्नयन योजना के बारे में भी विस्तारपूर्वक बताते हुए प्रेरित किया गया। गोष्ठी मे विभाग के श्री अनिल कुमार, उद्यान निरीक्षक सालिकराम वर्मा, उद्यान निरीक्षक एचआर फारुकी, उर्दू अनुवादक राहुल वर्मा, कनिष्ठ सहायक  रामनाथ प्रधान चौधरी ओमप्रकाश माली एवं  पूरन लाल, माली मौजूद रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button