तुलसी के त्वचा और बालों के लिए लाजवाब फायदे!

नई दिल्ली:भरतीय घरों में तुलसी का पौधा शुभ माना जाता है। ऐसे में ये पौधा अधिक्तर घरों में आसानी से मिल जाता है। अपने धार्मिक महत्तव के अलावा ये पौधा काफी फायदेमंद होता है। इसके कई फायदे हैं, सेहत के साथ-साथ स्किन और बालों पर ये कमाल करता है। सदियों पुरानी इस जड़ी-बूटी में विटामिन K की भरपूर मात्रा होती है और इसमें एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीबैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं। ये तत्व ब्लड फ्लो को उत्तेजित करते हैं और बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देते हैं। जानते हैं तुलसी के पत्तों के लाजवाब फायदे-
हेयर फॉल
यह समस्या ज्यादातर महिलाओं को हो रही है। ऐसे में तुलसी बालों के झड़ने को नेचुरल रूप से ठीक करने में आपकी मदद कर सकती है। इसके लिए सबसे पहले 1 चम्मच नारियल के तेल को बराबर मात्रा में आंवला और तुलसी के पाउडर के साथ मिलाएं। अब पानी डालकर पेस्ट बना लें। इसे 30 मिनट के लिए लगाएं और फिर धो लें। यह बालों को झड़ने से रोकेगा।
एंटी एजिंग
यंग स्किन पाने के लिए लोग कई तरह के प्रयास करते हैं, ऐसे में तुलसी के पत्ते आपकी इस मेहनत को कम कर सकते हैं। तुलसी के पत्ते आपको यंग बनाए रखने में कारगर माने जाते हैं। तुलसी का तेल काले धब्बों को दूर करता है और बढ़ती उम्र से लड़ता है। इसके लिए तुलसी के दो पत्तों को पीसकर पेस्ट बना लें। अब अपने पेस्ट में एक चम्मच दही मिलाएं और लगभग 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं।