कानपुर

19 फीसदी आबादी अपनी लीडरशिप खुद तैयार करे: ओवैसी

 
कानपुर। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को कानपुर के जीआईसी ग्राउंड से हुंकार भरी। उन्होंने कहा कि हमारा यहां चुनाव लड़ना सिर्फ सूबे के मुस्लमानों का उनका हिस्सा दिलाना है। इसी मकसद से हम आपके बीच आए हैं। 2022 के चुनाव में आपको अपनी ताकत दिखानी है। अगर 19 फीसदी मुस्लिम मतदाता एकजुट होकर वोट करेगा तो प्रदेश में अगला डिप्टी सीएम मुसलमान कौम से होगा।
ओवैसी ने कहा कि 19 फीसदी आबादी अपनी लीडरशिप तैयार करे। ये लड़ाई मुसलमानों के हक की है। यूपी की सियासत में हर समाज ने अपनी लीडरशिप बनाई है। यादव समाज 9 फीसद की आबादी है और उन्होंने मुलायम सिंह यादव को मुख्यमंत्री बना दिया। जाटव 8 फीसदी है और उन्होंने सूबे की कुर्सी पर कई बार मायावती को बैठाया। आज सरकार बीजेपी की है,लेकिन सरकार को ठाकुर चला रहे हैं। सभी जाति के लोगों के नेता हैं, मुसलमानों का कोई नेता नहीं है। जबकि मुसलमान 19 फीसदी है, बावजूद आजादी के बाद यहां एक भी मुख्यमंत्री इस कौम से नहीं बना। ओवैसी ने कहा कि हमारी पार्टी यूपी में 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जबकि बचीं सीटें हम अपने सहयोगी दलों के लिए छोड़ेंगे। ओवैसी ने कहा कि यूपी में चुनाव लड़ने का हमारा मकसद अपना हिस्सा लेना है।
ओवैसी ने सीएए और एनआरसी का जिक्र करते हुए कहा कि कानपुर में पुलिसवालों ने 3 लोगों को गोली मारकर हत्या कर दी थी।  पुलिस तुम्हारे घर में घुसी। डंडों से गाड़ी तोड़ीं,क्योंकि तुम्हारा कोई नेता नहीं है। अब आपको अपने हक के लिए खड़ा होना और जागना होगा। आजादी के बाद से कुछ दलों का वोट बैंक बने रहे पर बदले में कुछ नहीं मिला।
अखिलेश यादव पर बोला हमला 
ओवैसी ने अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि जब उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार बनती है तो हर थाने में दो यादवों की तैनाती होती। बड़े-बड़े यादवों को ठेके दिए जाते हैं।
ओवैसी ने कहा कि कानपुर के गुप्ता साहब को गोरखपुर की पुलिस ने मार दिया। गुप्ता मरता है तो अखिलेश 21 लाख देते हैं। लेकिन कासगंज के युवक की थाने में मौत हुई तो उसे पैसा तो दूर मृतक के परिवार से मिलने एक भी सेकुलरवादी सूरमा नहीं पहुंचा। ओवैसी ने कहा कि यूपी में पानी की कीमत है,लेकिन मुसलमानों के खून की कीमत नहीं है। इसका कारण खुद आप हैं। आपलोगों ने अपना लीडर नहीं चुना,जिसका नतीजा है कि आप आजादी के बाद से पिछड़े रहे।औवैसी ने साफ कर दिया कि हमारा उद्देश्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को हराने का है। हम चुनाव लड़ेंगे भी और जीतेंगे भी। उन्होंने कहा कि यह जीत उत्तर प्रदेश के मुसलमानों की होगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button