अभी कुछ बोलना मुनासिब नहीं – मौलाना खालिद रशीद

सऊदी अरब में तब्लीगी जमात को आतंक का द्वार बताकर प्रतिबंधित करने मामले में लखनऊ के मुस्लिम धर्म गुरुओं को आधिकारिक एलान का इंतजार है। उनका कहना है कि जब तक इसकी पुष्टि नहीं हो जाती, तब तक कुछ भी नहीं कहा जा सकता। धार्मिक एलान नहीं आया – सऊदी अरब में इस्लामिक मामलों को लेकर बयान जारी होता है, लेकिन अभी तक ऐसा कोई बयान नहीं आया है। ऐसे में मुझे लगता है कि इस पर कुछ भी बोलना मुनासिब नहीं होगा। अभी हमें इंतजार करना चाहिए। -मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, ईमाम, ईदगाह ऐशबाग वहां के वरिष्ठ धर्म गुरु की ओर ऐसा कोई एलान नहीं हुआ और मुझे अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। इस पर अभी हम कोई बयान नहीं दे सकते।