लोहे की रॉड से युवक का सिर फोड़ा
लखनऊ के एसजीपीजीआइ थाना क्षेत्र के पंचम खेड़ा में रहने वाले रोहित रावत पर वहीं के कुछ लोगों ने जरा सी बात को लेकर जानलेवा हमला कर दिया, जिसके चलते रोहित के सिर व पूरे चेहरे में गंभीर चोटें आई। आसपास के लोगों ने घायल युवक को एसजीपीजीआइ के ट्रामा 2 में भर्ती कराया, उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
घायल युवक के भाई ललित कुमार रावत ने बताया कि रविवार दिन के 1:30 बजे पंचम खेड़ा की ओर से भाई रोहित (25 वर्ष) घर की ओर रहा था, तभी फैब्रिकेटर की दुकान मैं बैठे मालिक सुलेमान, फुरकान, अमन व पंकज मारपीट करने लगे। जब भाई ने विरोध किया तो वह दुकान में रखे लोहे की रॉड से हमला कर दिया. जिसके चलते भाई का सर व माथा फट गया। चीख-पुकार सुनकर सभी युवक मौके से फरार हो गए। आसपास के लोगों ने पास के एसजीपीजीआइ ट्रामा 2 में भर्ती कराया। घायल के भाई का कहना है कि घटना के कुछ देर पहले इसरार और फुरकान में झगड़ा हुआ था, जिसके चलते दोनों पक्ष एल्डिको चौकी पहुंचे थे। रोहित जो कि पीजीआइ क्राइम टीम के लोगों के साथ काम करता है, जब दोनों पक्ष एल्डिको चौकी पहुंचे तो रोहित ने पुलिस के सामने समझौता करा दिया। सभी को डांट फटकार कर उन लोगों को वहां से भगा दिया था, जिसके चलते उन्हीं लोगों ने कुछ देर बाद घटना को अंजाम दिया। आशंका है कि समझौता कराने की रंजिश को लेकर रोहित पर हमला किया गया है। इंस्पेक्टर पीजीआइ धर्मपाल सिंह ने बताया कि पीड़ित के भाई की ओर से तहरीर आई है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एक आरोपी हिरासत में है। अन्य को भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। युवक का एसजीपीजीआइ के ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। डाक्टरों ने फटे सिर में टांका लगा दिया है।