आलिया भट्ट को किसी ने नहीं बुलाया?

नई दिल्ली:बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। आलिया भट्ट की कुछ ताजा तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैं। एक्ट्रेस इन तस्वीरों में डिजाइनर कपड़े पहने, चेहरे पर मास्क लगाए और बूट पहने नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को फैन पेजों पर जमकर शेयर किया जा रहा है, लेकिन लोग आलिया भट्ट को ये कहकर ट्रोल कर रहे हैं कि उन्हें विकी कौशल और कटरीना कैफ की शादी में इनवाइट नहीं किया गया। बता दें कि शादी में इनवाइट किए गए सभी मेहमान जयपुर पहुंच चुके हैं और कटरीना कैफ अभी भी मुंबई में ही हैं।
पापाराजी विरल भयानी ने भी आलिया भट्ट की तस्वीरें शेयर की हैं। विरल भयानी ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, ‘आलिया भट्ट अभी भी मुंबई में है। हमने उन्हें आज जुहू में स्पॉट किया।’ कॉमेंट बॉक्स में लोग आलिया के जमकर मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने कॉमेंट सेक्शन में लिखा, ‘ये नहीं जा रहीं क्या विकी-कटरीना की शादी में?’
‘उसे किसी ने इनवाइट नहीं किया।’ एक यूजर ने लिखा, ‘मुझे लगा कि वो कटरीना कैफ की शादी में जाएगी।’ यूजर्स ने इसी तरह के ढेरों कॉमेंट करके आलिया भट्ट के मजे लिए हैं और हंसने वाले इमोजी बनाए हैं। हालांकि कुछ फैंस ने आलिया का सपोर्ट भी किया है और पूछा है कि क्या उसे इनविटेशन मिला था?
बता दें कि विकी कौशल और कटरीना कैफ 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। राजस्थान के सवाई माधोपुर में स्थित Hotel Six Senses Barwara Fort को दुल्हन की तरह सजाया गया है। सिक्योरिटी बहुत ज्यादा बढ़ा दी गई है और इसी फोर्ट के भीतर विकी और कटरीना की शादी के रीति रिवाज चल रहे हैं।