कानपुर

25 या फिर 28 दिसंबर को कानपुर आ सकते हैं पीएम मोदी

 
कानपुर। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के ठीक पहले पीएम नरेंद्र मोदी का शहर दौरा लगभग तय है। भाजपा ने भी अपने स्तर से तैयारियां शुरू कर दी हैं। पीएम नरेंद्र मोदी 25 या फिर 28 दिसंबर को कानपुर आ सकते हैं। पीएम की रेलवे ग्राउंड निराला नगर में जनसभा लगभग फाइनल है। तिथि में भले ही एक-दो दिन आगे पीछे हो जाए।
पीएम नरेंद्र मोदी सेंट्रल स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने के लिए 200 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया है। इसकी वजह से रेलवे इस कार्य का शिलान्यास पीएम के हाथों से करा सकता है। इसकी भी तैयारियां की जा रही हैं। रेलवे अफसरों को निर्देश दिए गए हैं कि वे लोग शिलान्यास कार्य की अपने स्तर से पूरी तैयारियां रखें। इसके अलावा प्रदेश नेतृत्व ने जिला इकाई से दिसंबर के आखिरी सप्ताह में पीएम की जनसभा कराने के लिए तैयारियां शुरू कर देने का निर्देश दिया गया है। इसकी वजह से ही संगठन स्तर पर गतिविधियां तेज कर दी गई हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button