कानपुर

हाँस्टल में रह रहे छात्रों को सतर्कता बरतने की दी हिदायत

कानपुर। नवाबगंज क्षेत्र में पिछले नौ दिनों से लोगों के लिए दहशत का पर्याय बना तेंदुआ अब तक पकड़ा नहीं जा सका है। आगरा से आई वाइल्ड लाइफ सेव अवर सोल व वन विभाग टीम ने रविवार देर शाम से लेकर सोमवार भोर पहर तक वीएसएसडी काँलेज कैम्पस से लेकर गंगा बैराज तक कॉंम्बिंग की लेकिन तेंदुए का कोई भी मूवमेंट इन जगहों पर टीम को नहीं दिखा। नाइट विजन कैमरे में भी तेंदुए की कोई भी गतिविधि ट्रैप नहीं हुई है।
सोमवार दोपहर वाइल्ड लाइफ सेव अवर सोल व वन विभाग टीम वीएसएसडी काँलेज कैम्पस पहुंची। टीम के साथ डॉ आदित्य,अनुज,श्रेष्ठ पचौरी,करमवीर समेत छह सदस्य व क्षेत्रीय वन अधिकारी एलएस कछवाह,अविनाश चंद्र के साथ टीम ने काँलेज कैम्पस के अंदर हाँस्टल व जंगल के कोने-कोने में सर्च अभियान चलाया। सर्च अभियान के दौरान हाँस्टल में रह रहे छात्रों को टीम ने कमरों के अंदर ही रहने की हिदायत दी थी। ट्रैंकुलाइज गन,ट्रैकिंग ट्रैप समेत अन्य आधुनिक उपकरण से लैस वाइल्ड लाइफ सेव अवर सोल टीम ने हाँस्टल की पहली मंजिल में स्थित कमरों को भी खंगाला और छत पर भी पहुंची लेकिन टीम को इन दोनों ही जगहों पर तेंदुए के किसी भी मूवमेंट के निशान नहीं मिले।
मूवमेंट नहीं मिलने के बावजूद टीम ने हाँस्टल में रह रहे छात्रों को सतर्कता बरतने की हिदायत दी है। टीम वन विभाग के अफसरों के साथ काँलेज परिसर के अंदर जंगलों में भी गई। साथ ही जिन जगहों पर पिंजरे लगाए गए थे वहां पर टीम ने पटाखे फोड़े ताकि तेंदुआ घनी झाड़ियों में अगर छिपा भी हुआ होगा तो वो पटाखे की आवाज सुनकर वहां से भागने की कोशिश करेगा। लेकिन टीम को वहां पर भी तेंदुए का कोई भी मूवमेंट नहीं दिखा। वाइल्ड लाइफ सेव अवर सोल टीम के सदस्य श्रेष्ठ पचौरी ने बताया कि,काँलेज कैम्पस के अंदर हाँस्टल व जंगल के कोने-कोने में सर्च अभियान चलाया गया है,लेकिन तेंदुए का कोई भी मूवमेंट ट्रैप नहीं हुआ है। टीम ने जंगल में शोर मचाकर भी तलाश की है,लेकिन तेंदुए की यहां पर मौजूदगी के कोई प्रमाण नहीं मिले हैं। उन्होंने बताया कि,अभी सर्च अभियान जारी रहेगा।
तेंदुए के खौफ के बीच खुला काँलेज 

तेंदुए के खौफ से पिछले एक हफ्ते से बंद चल रहा वीएसएसडी डिग्री कॉलेज सोमवार से सुचारू रूप से संचालित हो गया। वन विभाग और पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा के बीच छात्रों को कॉलेज में प्रवेश मिला। जंगल एरिया की तरफ बैरिकेडिंग कर दी गई है। प्रबंधन का कहना है कि कॉलेज में छात्रवृत्ति,लैपटॉप,परीक्षा के फॉर्म भरे जा रहे हैं। लॉ छात्रों की परीक्षा की तिथि नजदीक आ गई है लेकिन अभी तक फॉर्म नहीं भरे गए हैं। अब प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button