कानपुर
नाबालिग से रेप का आरोपी गिरफ्तार:लेखपाल के साथ मिलकर किया था किशोरी से गैंगरेप
कानपुर। ककवन में लेखपाल के साथ मिलकर किशोरी से गैंगरेप के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि लेखपाल का सुराग नहीं लगा पा रही है। आरोप है कि ककवन थाने की पुलिस लेखपाल को बचाना चाहती है। गिरफ्तार आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
पीड़िता के परिजन बोले,आरोपी लेखपाल को बचा रही पुलिस
ककवन थानाध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इलाके में तैनात लेखपाल रंजीत और नदीहा खुर्द निवासी युवक करन उर्फ बुढ़ऊ पर किशोरी ने रेप की एफआईआर 12 अक्तूबर को दर्ज कराई थी। आरोप है कि दोनों किशोरी पर दबाव बनाकर महीनों से यौन उत्पीड़न कर रहे थे। गर्भवती होने पर किशोरी के परिजनों को मामले की जानकारी हुई। इसके बाद उन्होंने ककवन थाने में लेखपाल और इलाके के आरोपी युवक के खिलाफ रेप,पॉक्सो समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई। इसके बाद से दोनों आरोपी फरार चल रहे थे। अब ककवन पुलिस ने रविवार रात को एक आरोपी करन को उसके रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया। पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि थाना प्रभारी आरोपी लेखपाल को बचा रहे हैं।
पीड़िता के परिजन बोले,आरोपी लेखपाल को बचा रही पुलिस
ककवन थानाध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इलाके में तैनात लेखपाल रंजीत और नदीहा खुर्द निवासी युवक करन उर्फ बुढ़ऊ पर किशोरी ने रेप की एफआईआर 12 अक्तूबर को दर्ज कराई थी। आरोप है कि दोनों किशोरी पर दबाव बनाकर महीनों से यौन उत्पीड़न कर रहे थे। गर्भवती होने पर किशोरी के परिजनों को मामले की जानकारी हुई। इसके बाद उन्होंने ककवन थाने में लेखपाल और इलाके के आरोपी युवक के खिलाफ रेप,पॉक्सो समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई। इसके बाद से दोनों आरोपी फरार चल रहे थे। अब ककवन पुलिस ने रविवार रात को एक आरोपी करन को उसके रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया। पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि थाना प्रभारी आरोपी लेखपाल को बचा रहे हैं।